नागदा - ओझा काॅलोनी में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, अधिकारियों को कहने के बाद भी कार्रवाई नहीं
Nagda(mpnews24)। एक तरफ तो शहर महामारी के दौर से गुजर रहा है वहीं दुसरी और नगर पालिका प्रशासन की लापरवाहीयों के चलते औझा काॅलोनी में बिमारियों का ग्राफ बढने का अंदेशा खडा हो गया है। ओझा काॅलोनी गली नं. 5 के रहवासियों ने नगर पालिका द्वारा विगत 3 दिनों से सफाई आदि नहीं होने की जानकारी दी है। रहवासियों का कहना है कि महामारी के दौर में मौसमी बिमारीयों का प्रकोप काफी बढा हुआ है। ऐसे में सफाई नहीं होने से क्षेत्र में मच्छर आदि काफी हो गए है जिसके चलते बिमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। सफाई करने हेतु नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक को भी तीन-तीन बार फोन किए लेकिन तीन दिन हो जाने के बाद भी आज तक नपा द्वारा सफाई कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है। अलबत्ता स्वच्छता निरीक्षक तो यहाॅं तक कह रहे हैं कि सफाई व्यवस्था हमारा काम नहीं है कर्मचारी आकर करेंगे। ऐसे में नपा की कारगुजारियों के चलते क्षेत्र के रहवासी परेशान हो रहे हैं।
Post a Comment