NAgda(mpnews24)- मिटिंग के पश्चात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, विशाल गुर्जर आदि ने एसडीएम श्री गोस्वामी, बीएमओ डाॅ. सोलंकी से मुलाकात कर सिविल हाॅस्पिटल की व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त करने की बात कही। नेताओं ने कहा कि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कोविड सेंटर एवं दवाईयों, आॅक्सीजन कंसंटेटर एवं सिलेण्डर हेतु 20 लाख रूपये की राशि की अनुशंसा 18 अप्रैल को ही प्रदान कर दी थी उक्त राशि से जल्द से जल्द सामान क्रय कर शहरवासियों को सुविधा प्रदान की जाऐ साथ ही कोविड सेंटर को भी जल्द से जल्द प्रारंभ किया जावे। नेताओं ने कहा कि यदि और राशि की आवश्यकता होगी तो निधि से प्रदान की जाऐगी।
Post a Comment