नागदा - कोरोना मुक्त अभियान के तहत सर्वे कार्य प्रारंभ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने ली बैठक पाॅंच दिन में करना है सर्वे पुरा, वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए दिशा निर्देश



Nagda(mpnews24)।  जिला कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश पर संपूर्ण उज्जैन जिले में कोरोना मुक्त उज्जैन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को जिला कलेक्टर के साथ एसडीएम कार्यालय पर एक वर्चुअल मिटिंग का आयोजन भी किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को स्थानिय कम्युनिटी हाॅल में महिला बाल विकास विभाग, आशा कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचयत सचिव तथा रोजगार सहायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा, उन्हेल तहसीलदार सुश्री उन्नू जैन, महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मुकेश वर्मा आदि ने संबोधित कर दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अभियान का नोडल अधिकारी एसडीएम श्री गोस्वामी को बनाया गया है तथा 5 दिन में सर्वे कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

सर्वे में इनकी लगाई गई ड्यूटी
सर्वे कार्य हेतु महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं, शिक्षकगण, ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों की ड्यूटी लगाकर समस्त घरों का सर्वे अगले 5 दिन के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। सर्वे हेतु दलों का गठन इस प्रकार से किया गया है कि प्रत्येक दल को 250 घरों का सर्वे करना होगा तथा प्रतिदिन लगभग 50 घरों का सर्वे कार्य करना होगा।

इन बातों की लेंगे जानकारी
बैठक में बताया गया कि गठित दल प्रत्येक घर पर पहुॅंच कर जिन बातों की जानकारी लेगा उसमें प्रुमख रूप से जिनको कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सर्दी तथा बदन र्द है। उनकी सूची परिवारवार बनाई जावेगी तथा सूची संकलित कर डाॅक्टरद्व एएनएम, सीएचओ को प्रस्तुत करना होगा। सर्वे हेतु प्रत्येक 1250 घरों पर एक डाॅक्टर, एएनएम, सीएचओ की नियुक्ति की गई है। इन सभी को एक-एक पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मल गन तथा दवाईयाों की कीट उपलब्ध कराई जाएगी। दलों के द्वारा मरीजों की पहचान करके दवाईयाॅं वितरण करना, लक्षण वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया जाएगा। जिससे की संक्रमण के विस्तार को रोका जा सके तथा आवश्यकतानुसार कोरोना का सेम्पल लेना प्रस्तावित किया जा सके। इन दलों के कार्यो की माॅनिटरिंग हेतु अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों को क्लस्टर के आधार पर एसडीएम के द्वारा नियुक्त किया जाऐगा।

क्या है सर्वे का उद्देश्य
इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्दी पहचान कर उन्हें घ्ज्ञर पर ही होम क्वारंटीन कर तत्काल उपचार प्रारंभ करवाना है। सर्वे के माध्यम से न केवल रोग की पहचान प्रारंभिक स्तर पर होगी तथा मरीजों को गंभीर स्थिति में जाने से रोका जा सकेगा। साथ ही संक्रमण की चेन को भी तोडा जा सकेगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget