नागदा - प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना की रोकथाम के लिए बुलाई शांति समिति की बैठक व्यवसााईयों, नागरिकों से संक्रमण रोकने हेतु मांगे सुझाव, नए टीकाकरण सेंटर बनेंगे



Nagda(mpnews24)।  शुक्रवार की शाम को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी के मार्गदर्शन में स्थानिय विश्राम गृह पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेकर प्रदेश एवं जिला स्तर पर लागू किए जा रहे प्रावधानों को एसडीएम ने बैठक में उपस्थितजनों के समक्ष बताया। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के आगेवानों एवं गणमान्य नागरिकों ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिस प्रकार से प्रशासन को आईना दिखाया वह बेहद सनसनीखेज रहा। प्रशासनिक अधिकारियों केा इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि स्थिति इस प्रकार तक बिगड चुकी है। बैठक में यह बात तक उठी कि आम नागरिकों का विश्वास भी अब प्रशासन से उठ गया है। साथ ही नगर में ही कोविड केयर सेंटर बनाऐ जाने का मुद्दा भी जोरशा से उठा।

इन नियमों का करना होगा पालन
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री गोस्वामी ने जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश की जानकारी समस्त उपस्थितजनों को दी। उन्होंने बताया कि समस्त शासकीय कार्यालय अब सप्ताह में 5 दिन ही प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक ही संचालित होंगे। इसी प्रकार प्रतिदिन रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। आगामी समय में आने वाले पर्वो को कोरोना गाईड लाईन के अनुसार ही मनाया जा सकेगा। समस्त प्रतिष्ठान प्रतिदिन रात्रि 8 बजे तक हर हाल में बंद होंगे।

शनिवार-रविवार को रहेगा लाॅकडाउन
एसडीएम ने बताया कि समस्त नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन प्रभावी रहेगा। इसमें इन सेवाओं को छॅट रहेंगी जिसमें राज्यों से माल, सेवाओं का आवागमन, केमिस्ट, अस्पताल, इमरजेंसी चिकित्सा, राशन दुकाने, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, दूध एवं सब्जी की दुकानेे, पेपर हाॅकर्स एवं मिडियाकर्मीयों को छूट रहेगी। इसी प्रकार उद्योग में कार्यरत श्रमिकों, परीक्षार्थीयों, एम्बुलेन्स, फायर बिग्रेड सेवाऐं, टीकाकरण हेतु आवागमन एवं उचित टिकिट के आधार पर यात्रियों को लाॅकडाउन में छूट रहेगी।

नए वैक्सीनेशन सेंटर बनाऐं जाऐंगे
बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि शहर में वर्तमान में दो वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे है जिनके माध्यम से अभी तक 35 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीनेशन हो चुका है। शनिवार से तीन सेंटर और प्रारंभ किए जा रहे हैं जो कि मेहतवास शासकीय स्कूल, महाराष्ट्र मण्डल एवं प्रजापत धर्मशाला (मेवाडा) पर वैक्सीनेंशन प्रारंभ किया जाऐगा। साथ ही अन्य स्थानों पर आवश्यकतानुसार वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ किए जाऐगे।

उपस्थितजनों ने रखे अपने सुझाव
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के आगेवानों, व्यवसाईयों, गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव रखे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल ने तत्काल शहर में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पूर्व से ही यहाॅं सेंटर प्रांरभ करने की कवायद चल रही है परन्तु इस और प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि स्थानिय अधिकारी सकारात्मक रिर्पोट नहीं दे रहे हैं ऐसे में नागदा में संेटर प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हमीद, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज राठी बारदान वाला, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, आॅटो संघ अध्यक्ष सांकले, फिरोज आजम, जगदीष मिमरोट, रामसिंह शेखावत, सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष निरज सैनी सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे।

प्रशासन से आम नागरिक का विश्वास उठा - स्वामी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ही भयानक है। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी विकट है कि आम आदमी का विश्वास ही प्रशासन से उठ चुका है। उन्होंने कहा कि शहर के हजारों लोग प्रशासन का सहयोग लेने की बजाए अपने स्तर पर उपचार करवा रहे हैं, क्योंकि जिला मुख्यालय पर यदि किसी मरीज को उपचार के लिए भेज दिया जाता है तो बाद में उसकी खबर ही वापस परिजनों केा मिलती है। उन्होंने कहा कि कोरोना कोई रंग देखकर नहीं आता है वह केसरिया, हरा, पीला, नीला हर कलर पर अपना असर दिखा रहा है। श्री स्वामी ने जिला मुख्यालय की स्वास्थ्य सुविधाओं पर कडा प्रहार करते हुए कहा कि आरडी गार्डी अस्पताल में मरीजों को बंदीयों की तरह रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब निजी चिकित्सालयों में मरीजों से मुलाकात की जा सकती है तो शासकीय चिकित्सालय में क्यों नहीं। श्री स्वामी की बातों को सुनकर उपस्थितजन काफी गमगीन हो गए। उन्होंने कहा प्रशासन नागरिकों में विश्वास स्थापित करे न कि नागरिकों को डराने का काम करे।

निजी अस्पतालों में हो रही जांच का डाटा लिया जाऐ - मारू
स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने कहा कि निजी अस्पतालों में प्रतिदिन सीटी स्केन, एक्सरे एवं अन्य जांचे की जा रही है। प्रशासन को विगत माह में हुई जांचों का संपूर्ण डाटा लेना चाहिए जिससे सस्पेक्टेड मरीजों की जानकारी मिल पाऐगी।

बीमा अस्पताल के लिए लिखे डायरेक्टर को पत्र - शेखावत
कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने कहा कि बीमा अस्पताल में कोविड सेंटर प्रारंभ करने हेतु कर्मचारी राज्य बीमा के डायरेक्टर को पत्र लिखकर उसका अधिग्रहण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीमा स्वयं भी इन्दौर आदि स्थानों पर कोविड सेंटर चला रहा है ऐसे में बीमा के माध्यम से भी यहाॅ सेंटर प्रारंभ करवाया जा सकता है।

यह थे उपस्थित
बैठक में एसडीएम श्री गोस्वामी के अलावा सीएसपी मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, तहसीलदार श्री खरे, नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मुकेश वर्मा आदि भी उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget