नागदा - प्रशासन के सारे दावे ध्वस्त, देर रात तक लागू नहीं हो पाया लाॅकडाउन, आज बनेंगे क्या हालात ?



Nagda(pnews24)।  जिला कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा जिले में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर शुक्रवार सायं 6 बजे से लेकर सोमवार प्रातः 6 बजे तक नगरीय सीमाओं में लाॅकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के तहत नागदा एवं उन्हेल क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी द्वारा लाॅकडाउन लगाऐ जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रशासन के निर्देशों एवं दावों के उलट शाम के 6 बजने के बाद भी न तो लाॅकडाउन लागू हो पाया और ना ही कोरोना को लेकर स्थानिय रहवासियों को कोई खोफ दिखाई दिया। देर रात तक लाॅकडाउन का असर शहर में नहीं देखा गया। ऐसे में आज शनिवार को भी लाॅकडाउन की स्थिति क्या बनेगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। हालांकि प्रशासन ने लाॅकडाउन लगाते हुए हर प्रकार की गतिविधियों को बन्द रखे जाने के निर्देश जारी किए है, लेकिन इसका पालन न तो व्यापारी कर रहे हैं और ना ही नागरिक।

देर शाम तक खुले रहे बाजार, प्रशासन नहीं करवा पाया नियमों का पालन
शहर में देर शाम तक बाजार खुले रहे। प्रशासन के निर्देश को कोई भी मानने को तैयार नहीं था। इन परिस्थितियों में कोरेाना संक्रमण की स्थिति और बिगड सकती है। ऐसे में प्रशासन को जिला कलेक्टर के निर्देशों को पालन कराना एक बडी चुनौती के रूप में सामने आ सकता है।

बाॅक्स
प्रशासन के आते ही धडाधड बंद हुई दुकाने

लाॅकडाउन प्रारंभ होने के बाद भी जब व्यवसाईयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किए तो मजबूरन प्रशासन को सडकों पर उतरना पडा। उसके बाद धडाधड सभी प्रतिष्ठान बंद हुए। इससे पूर्व प्रशासन ने नपा के माध्यम से मुनादी करवा कर सांय 6 बजे से व्यवसायिक गतिविधियाॅं बंद करने के निर्देश जारी किए थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget