नागदा - गणगौर मैया एवं ईशरजी के विवाह का उत्सव मनाया



Nagda(mpnews24)।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजस्थान के लोकपर्व गणगौर की शरूआत बडे ही धुमधाम से हुई। मान्यता है कि होली के बाद के 16 दिनो तक गणगौर मैया व ईशरजी के विवाह का उत्सव मनाया जाता है, जिसमें कुंवारी बालिकाऐ अच्छे वर हेतु व विवाहित महिलाये अपने पति की लम्बी आयु के लिये गणगौर व ईशरजी की पूजा अर्चना करती है व उनके विवाह स्वरूप पारम्परिक गीतों पर नाच-गाकर हर्षोउल्लास से इसे उत्सव की तरह मनाती है। इसी तरह श्रमिक नेता जगमालसिंह राठौड़ के यहां भी  रामलीला मैदान में प्रथम बन्दौरा निकला जिसमें सैकडों महिलाओ व बालिकाओं ने पूजा की व पारंपरिक गीतो पर नाच-गाकर गणगौर व ईशरजी के विवाह के उत्सव को मनाया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget