नागदा - बुधवार से प्रारंभ हो सकता है बीमा का कोविड सेंटर, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी से जुझ रहे नागदा शहर के वाशिंदों के लिए बिमारी से लडने के लिए बीमा का कोविड केयर सेंटर बुधवार तक प्रारंभ करने की डेड लाईन जिला कलेक्टर आशीषसिंह ने दी है। गुरूवार को नागदा पहुॅंचे जिला कलेक्टर ने बीमा अस्पताल में बनाऐ जा रहे कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर ने मिडिया के समक्ष कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आगामी बुधवार तक कोविड सेंटर को प्रारंभ कर दिया जाऐ।

नागदा पहुॅचे जिला कलेक्टर सीधे ही बीमा अस्पताल के बनाऐ जा रहे कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुॅंचे। यहाॅं मिडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनता कफ्र्यू का कडाई से पालन होगा तभी हम कोरोना से इस जंग को जीत पाऐंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना से लडाई में सभी नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं मिडिया का सहयोग चाहिए। सभी के सहयोग से ही इस जंग को जीता जा सकेगा।

बाॅक्स
सभी के सहयोग की अपेक्षा

जिला कलेक्टर से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा कोविड केयर सेंटर हेतु 20 लाख की प्रदान की गई राशि के संबंध में पुछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विधायकजी के साथ-साथ सभी के सहयोग की आवश्यकता है। नागरिकगण इस महामारी के दौर में प्रशासन का सहयोग करें। जो भी राशि प्रदान की गई है उसे कोविड मरीजों के हितार्थ ही खर्च किया जाऐगा।

यह भी थे उपस्थित
कलेक्टर के दौरे के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, तहसीलदार आशीष खरे, नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, प्रकाश जैन, बीमा कोविड सेंटर में कार्य कर रहे ठेकेदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget