नागदा - कोरोना की रोकथाम हेतु सडकों पर उतरे वरिष्ठ अधिकारी, नागरिकों को दी समझाईश समझाईश के साथ ही सख्ती की दी हिदायत, चालानी कार्रवाई भी की



Nagda(mpnews24)।  शहर में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर नगारिकों को समझाईश एवं कार्रवाई के उद्देश्य से बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर को स्वयं सडकों पर उतरना पडा। दोनों ही अधिकारियों ने स्थानिय सिविल हाॅस्पिटल चैराहे से रेल्वे स्टेशन मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, जामा मस्जिद रोड से लेकर थाना चैराहे तक मास्क नहीं पहनने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों से भी अनुरेाध किया कि महामारी के इस दौर में वह अपने साथ ही आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा को भी ध्यान रखें तथा मास्क, सेनेटाईजर एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।


सिविल हाॅस्पिटल चैराहे से प्रारंभ की कार्रवाई
एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर एवं मण्डी थाना प्रभारी के अलावा यातायात पुलिस जवान एवं अन्य पुलिस जवानों ने पुरे अभियान को अंजाम दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने वाले तथा मास्क आदि नहीं पहनने वालों के विरूद्ध नपा कर्मचारियों के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। एसडीएम, सीएसपी ने इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचलकों को भी समझाईश दी कि वह कोरोना नियमों का पालन करें अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाऐगी। कुछ एक व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया। इसी प्रकार दुपहिया वाहनों पर नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी बनाऐ गए। इस दौरान तहसीलदार श्री खरे, नपाकर्मी सीताराम सेन, सउनि श्री भूरिया यातायात पुलिस जवान मुकेश राठौर आदि भी उपस्थित थे।

सेठिया ने प्रदान किए मास्क
कार्रवाई को देखते हुए जवाहर मार्ग स्थित नरसिंह मेडिकल स्टोर के संचालक शशांक सेठिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को मास्क का पैकेट उपलब्ध करवाते हुए बिना मास्क के घुम रहे नागरिकों को कार्रवाई के साथ ही मास्क उपलब्ध करवाने हेतु प्रदान किए। श्री सेठिया द्वारा मास्क प्रदान करने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget