नागदा - घिनोदा व बंजारी में समर्थन मुल्य पर पुनः गेहूॅं खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ विधायक गुर्जर ने किया



Nagda(mpnews24)।  ग्राम घिनोदा व बंजारी में सेवा सहकारी संस्थाओं के गेहूॅं उपार्जन केन्द्रों को समाप्त कर व संस्थाओं के अन्तर्गत आने वाले डेढ दर्जन गांवों के किसानों को अपनी गेहूॅं की फसल को तौलने के लिए 20 किमी दुर झिरमिरा सायलो में सम्मिलित कर दिया था अब आज से गेहूॅं गांव के गांव में ही तुलेगें झिरमिरा नहीं जाना पडेगा यह बात शुभारम्भ अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कही।
श्री गुर्जर ने गत दिनों कलेक्टर उज्जैन व झिरमिरा सायलो केन्द्र के दौरे पर आए एडीएम अवि प्रसाद को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था कलेक्टर उज्जैन ने श्री गुर्जर की किसान हितेषी मांगों को गंभीरता से लिया और पुनः गेहूॅं खरीदी केन्द्र घिनोदा, बंजारी, नरेडीपाता, उमरना तथा बटलावदी को बनाया गया है तथा रूनखेडा, बरखेडा जावरा के प्रस्ताव भी कलेक्टर को प्रेषित किए गए है और गांव निपानिया का केन्द्र बैरछा हो यह प्रस्ताव भी कलेक्टर को प्रेषित किए गए है।

श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के किसानों की फसल आसानी से अच्छे दाम पर सुव्यवस्थित तरीके से तुल सके यह मेरा सदैव किसान हित में प्रयास रहा है लेकिन शासन के नीत नये आदेश के कारण किसानों का गेहूॅं उपार्जन केन्द्र 20 से 25 कि.मी. दूर बना दिया था जो सर्वथा अनुचित था क्षैत्र के किसानों की मांग पर आज चारों उपार्जन केन्द्र पुनः प्रारंभ हो गए हैं बिजली कनेक्शन नहीं होने से बटलावदी में दो दिन बाद तुलाई शुरू होगी।

घिनोदा अन्तर्गत कंचनखेडी, कुटलाना, फर्नाजी, फर्नाखेडी, धतुरिया, मीण, रामनगर तथा बंजारी में श्रीबच्छ, भैंसोला, गोठडा, लोहचितारा, कंथारखेडी, लसुडिया देयर, ब्राह्ामणखेडी, पाडल्याखुर्द व नापाखेडी के गांवों के किसानोां के गेहूॅं तुलेगें। इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने पुनः गेहूॅं खरीदी केन्द्र प्रारंभ कराने पर पहुंचे श्री गुर्जर का ढोल, धमाकों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

यह थे उपस्थित
शुभारम्भ अवसर पर सरपंच गोपाल मकवाना, राजेन्द्रसिंह बंजारी, अम्बाराम पाटीदार, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, शांतिलाल पाटीदार, पटेल विजय चतुर्वेदी, सुमेरसिंह, मानसिंह गुर्जर, लालसिंह बंजारी, रामनारायण पाटीदार, जितेन्द्र चतुर्वेदी, सुरेश चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, देवेन्द्रसिंह राठौर, रामदास बैरागी, ईश्वरसिंह गुर्जर, दिलीप गुर्जर, अनोखीलाल चैधरी संस्था प्रमुख आत्माराम भरावा, गोकुल शर्मा, मोहनसिंह, जितेन्द्र पाटीदार, कुलदीपसिंह, टीकमसिंह पंवार आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget