नागदा - नगरीय निकाय करों को स्थगित करना भाजपा की बदनियती को उजागर कर रहा - स्वामी



Nagda(mpnews24)।  जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भाजपानित प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों में की गई जलकर, सफाई कर एवं अन्य करों की वृद्धि को सिर्फ स्थगित किया है। यदि भाजपा की नियत साफ होती तो वह इन बढी हुई दरों को वापस लेती है। ऐसे में भाजपा की करनी एवं कथनी जनता के सामने उजागर की जाऐगी।

श्री स्वामी ने कहा कि 1 अप्रैल को नगरी निकाय एवं विकास विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेश मे यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि आगामी आदेश तक करो कि वृद्धि को स्थगित किया जाता है इसमें इस बात का कहीं उल्लेख नहीं है कि करो कि वृद्धि को वापस लिया जाता है या निरस्त किया जाता है। भाजपा नेताओं को झूठी वाहवाही लेने से बाज आना चाहिए।

जनता के आक्रोश के सामने झुकना पड भाजपा सरकार को
श्री स्वामी ने उप सचिव के आदेश को मिडिया के समक्ष साझा करते हुए कहा कि जनाक्रोश के सामने झुकी भाजपा के सामने अपनी पीठ खुद थपथपाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रह गया। 3 फरवरी को भाजपा के चमत्कारिक प्रतिनिधिमंडल ने नगर की जनता को यह आश्वस्त किया था कि हम करो कि वृद्धि को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे लेकिन उसके बाद से ही भाजपा के सभी नेता करो कि वृद्धि के मामले में बयान देने से बचते नजर आए और तो और नेताओं द्वारा यह तक बताया गया कि एक बार शासन द्वारा अगर कर की वृद्धि कर दी जाती है तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता। 1 अप्रैल को इंदौर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं संजय शुक्ला विधायक के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में करो की वृद्धि को स्थगित करने का आदेश जारी किया है इस आदेश के बाद बिलो में छुपे भारतीय जनता पार्टी के नेता बाहर निकल कर अपनी पीठ थपथपा ने लगे और करो कि वृद्धि को वापस लिया गया, ऐसा जनता के सामने बताने लगे जबकि वास्तविकता यह है कि इस आदेश में स्पष्ट उल्लेख है आगामी आदेश तक करो कि वृद्धि को स्थगित किया गया है ना कि निरस्त किया गया यह आदेश भाजपा की नीति और जनता के प्रति उसकी बदनियति को उजागर करता है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget