नागदा - ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हेतु एसडीएम ने ली बैठक



NAgda(mpnews24)।  शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन कार्य को युद्ध स्तर पर करने हेतु एसडीएम आशुतोष गोस्वामी द्वारा स्वास्थ विभाग एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की बैठक गुरूवार को रखी गई। जिसमें 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रेरित करें अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन  लगाया जावे। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर अपनी-अपनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएलओ को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने मतदान क्षेत्र अनुसार मतदान सूची में से 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों को चिन्हित करें और उन्हें वैक्सीन लगाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर वैक्सीनेशन लगवाए। वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जावे वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित करें। वैक्सीनेशन कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जावे।  बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, नायब तहसीलदार सुश्री अन्नु जैन, उन्हेल, ब्लाॅक मेडीकल आॅफिसर डाॅ.  कमल सोलंकी, गिरधारीलाल गुप्ता जीईई एवं अजीत तिवारी इंजिनीयर नपा, शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी अधिकारी सुपरवाजर आदि उपस्थित रहे।

शांति समिति की बैठक आज
एसडीएम श्री गोस्वामी ने कोरोना महामारी से निपटने हेतु किए जा रहे प्रबंधों को लेकर शुक्रवार शाम 4.30 बजे स्थानीय विश्राम गृह पर शांति समिति की बैठक रखी गई है। जिसमें शहर के पत्रकारगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व एसडीएम द्वारा नपा कार्यालय में भी 12 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्षदगणों के साथ कोविड-19 को लेकर चर्चा की जावेगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget