नागदा - शहरी एवं ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक लेकर दी समझाईश
Nagda(mpnews24)। बुधवार को स्थानिय विश्राम गृह पर अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी के मार्गदर्शन में ब्लाॅक के स्मस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी चिकित्सकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. सुनील चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सभी चिकित्सकों को समझाईश दी गई कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का दायरा काफी बढ गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। इस दौरान सभी चिकित्सकों को इस बात का ध्यान रखना है कि कोई भी व्यक्ति यदि उनके पास बिमारी से संबंधित लक्षण लेकर उपचार हेतु आता है तो उसे कोरोना जांच कराने के लिए अवश्य प्रेरित करें। साथ ही इस बात की समझाईश भी दें कि जांच के पष्चात यदि वह संक्रमित पाऐ जाते हैं तो घर पर रहकर ही अपना उपचार करवा सकते है। चिकित्सक एवं अधिकारियों ने कहा कि यदि मरीज की पहचान कर ली जाऐ तो उसका उपचार किया जा सकता है। इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कई चिकित्सकों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत आदि उपस्थित थे।
Post a Comment