ग्रामीणों में टीकाकरा को लेकर भय को खत्म किया
प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे के दौरान ग्रामीणजनों से चर्चा में ग्रामीणों ने टीकाकरण के प्रति काफी भय दिखाई दिया। सोश्यल मिडिया एवं अन्य स्त्रोतों से गलत जानकारी प्रसारित होने से टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों में काफी भय है। जिसको प्रशासनिक अधिकारियों ने दूर किया तथा सभी को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जिससे की सभी की जान को बचाया जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी आईसोलेशन केन्द्र बनाने की कवायद
इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणस्तर पर आईसोलेशन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जिसमें ग्रामीणक्षेत्र में आईसोलेशन केन्द्र बनाऐ जा रहे हैं।
इन गांवों का किया दौरा
अधिकारियों ने ग्राम बेरछा, टूटियाखेडी, बनवाड़ा, रजला, राजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान फील्ड में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षक, सचिव, जीआरएस एवं साथ ही गांव के प्रमुख लोगो से भी चर्चा करी।
Post a Comment