नागदा - गांवों का दौरा कर ग्रामीणजनों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया



Nagda(mpnews24)।  लगातार मिल रही जानकारी जिसमें ग्रामीणजनों द्वारा कोविड-19 टीकाकराण से किए जा रहे परहेज को लेकर बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ जीमी बाहेती, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी ने ब्लाॅक के विभिन्न गांवों का दौरा कर वहाॅं किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने ग्रामीणजनों से चर्चा कर टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया।

ग्रामीणों में टीकाकरा को लेकर भय को खत्म किया
प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे के दौरान ग्रामीणजनों से चर्चा में ग्रामीणों ने टीकाकरण के प्रति काफी भय दिखाई दिया। सोश्यल मिडिया एवं अन्य स्त्रोतों से गलत जानकारी प्रसारित होने से टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों में काफी भय है। जिसको प्रशासनिक अधिकारियों ने दूर किया तथा सभी को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जिससे की सभी की जान को बचाया जा सके।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी आईसोलेशन केन्द्र बनाने की कवायद
इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणस्तर पर आईसोलेशन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जिसमें ग्रामीणक्षेत्र में आईसोलेशन केन्द्र बनाऐ जा रहे हैं।

इन गांवों का किया दौरा
अधिकारियों ने ग्राम बेरछा, टूटियाखेडी, बनवाड़ा, रजला, राजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान फील्ड में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षक, सचिव, जीआरएस एवं साथ ही गांव के प्रमुख लोगो से भी चर्चा करी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget