मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा यह जानकारी मिली कि मुक्तिधाम में पीपीई किट की बहुत कमी आ रही है एवं पिछले 4 दिन में 35 से अधिक अंतिम संस्कार यहां हो चुके हैं एवं दाह संस्कार करने मे काफी परेशानी आ रही है। दोनों युवाओं द्वारा 10 पीपीई किट एवम फेस शिल्ड की व्यवस्था कर मुक्ति धाम सेवा समिति को दान की गई।
युवाओ ने समाज एवं एवं सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि वह भी आगे बढ़कर इस विपत्ति के समय में मुक्तिधाम की व्यवस्था पर ध्यान दें। दोनों युवाओं से प्रेरित होकर सिख समाज के अध्यक्ष अमरजीतसिंह चावला ने सबसे पहले आगे आकर 25 पीपीई किट देने की घोषणा की एवं कहा कि 2 दिन में 25 पीपीई किट सिख समाज द्वारा मुक्ति धाम सेवा समिति को प्रदान की जाएगी।
Post a Comment