नागदा - मुक्तिधाम कर्मचारियों कि मदद को आगे आए युवा, संक्रमण से बचने के लिए 10 पीपीई कीट दी



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के चलते नागदा मे भी मौते हो रही है। एकमात्र मुक्तिधाम होने के कारण संक्रमित और गैरसंक्रमित का दाहसंस्कार एक ही स्थान पर होने से यहाँ कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमण ना हो इसलिए नागदा नगर के दो युवा सुंदर सिंह चावला एवं अक्षय बेस मदद हेतू आगे आए।

मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा यह जानकारी मिली कि मुक्तिधाम में पीपीई किट की बहुत कमी आ रही है एवं पिछले 4 दिन में 35 से अधिक अंतिम संस्कार यहां हो चुके हैं एवं दाह संस्कार करने मे  काफी परेशानी आ रही है। दोनों युवाओं द्वारा 10 पीपीई किट एवम फेस शिल्ड की व्यवस्था कर मुक्ति धाम सेवा समिति को दान की गई।

युवाओ ने समाज एवं एवं सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि वह भी आगे बढ़कर इस विपत्ति के समय में मुक्तिधाम की व्यवस्था पर ध्यान दें। दोनों युवाओं से प्रेरित होकर सिख समाज के अध्यक्ष अमरजीतसिंह चावला ने सबसे पहले आगे आकर 25 पीपीई किट देने की घोषणा की एवं कहा कि 2 दिन में 25 पीपीई किट सिख समाज द्वारा मुक्ति धाम सेवा समिति को प्रदान की जाएगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget