नागदा - पंद्रह दिवसीय विशाल रक्त परीक्षण शिविर का समापन लाभार्थियों के बहुमान के साथ हुआ



Nagda(mpnews24)।  जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के सौजन्य से एवं ब्लु पेथ लेब के संचालक विनित मंडोत एवं शशांक सेठिया के सहयोग से कोरोना काल की महती आवश्यकता रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन नगर की आम जनता के लिये किया गया। रक्त परीक्षण शिविर में न्यूनतम शुल्क लेकर जो आम जनता वहन कर सके में करीब 500 से उपर जांच परीक्षण किया गया। जैन सोश्यल ग्रुप, नागदा विगत 25 वर्षो से नगर में जीवदया एवं मानव सेवा के कार्यो को आयोजित कर रहा है उसी सेवा कार्यो की कड़ी में आज इस लक्ष्य को भी प्राप्त किया। ग्रुप के युवा अध्यक्ष शरद जैन गबुल एवं सचिव मनीष चपलोत के साथ सभी ग्रुप सदस्यो के सहयोग से इस पुनीत कार्य को पुर्ण किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए शासन प्रशासन की गाईडलाईन का अनुसरण कर सुक्ष्म रूप से बहुमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रुप अध्यक्ष एवं सदस्यो ने ब्लू पैथ लैब संचालक विनित मांडोत एवं शशांक सेठिया का शाॅल श्रीफल माला भेंट कर सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजेश धाकड, अभय बोहरा, मनोज गांग, चंद्रशेखर नागदा, मनोज वागरेचा, कमलनयन चपलोत, कल्पेश चपलोत, मुकेश बोहरा, सुनील जैन ठेकेदार, राकेश ओरा, अमित बम, मनीष धाकड, उमंग मुरड़िया, दिपक गांग, मयंक चपलोत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलनयन जैन ने किया आभार सचिव मनीष चपलोत ने माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget