नागदा - विधायक गुर्जर ने व्यवसाईयों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



Nagda(mpnews24)।  शासन द्वारा विवाह समारोह में कोरोना गाईड लाईन के तहत 50 लोगों की परमिशन दी जा रही है जिसे 50 की जगह 500 लोगों के आतिथ्य सत्कार की परमिशन प्रदान करने की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना गाईड लाईन के तहत एक दिन में अलग-अलग समय का निर्धारण कर 50-50 लोगों की परमिशन देकर 500 की संख्या को पूर्ण किया जा सकता है जिससे एक बडा वर्ग बेरोजगारी से बच सकेगा।

यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने नागदा के टेन्ट व्यवसायी, केटरिंग, होटल, गार्डन, बेण्ड, साउण्ड डीजे, हलवाई, फोटो, विडियो, लाईट डेकोरेशन, केटरर्स लेबर स्टाॅफ आदि युनियनों के पदाधिकारियों को ज्ञापन दिए जाने के समय सम्बोधित करते हुए कही।

गत वर्ष भी हुआ था व्यवसाईयों को नुकसान
श्री गुर्जर ने कहा कि इनका व्यवसाय सीजनल है पिछले वर्ष 2020 मार्च, अप्रैल, मई, जुन में लाॅक डाउन के कारण व्यवसाय पुरी तरह से चैपट हो गया था। पिछले वर्ष की मार से ये लोग उभर ही नहीं पाये और इस वर्ष भी शासन के कडे नियम के कारण व्यवसाय पुरी तरह से चैपट हो जाएगा।

विभिन्न संगठनों ने दिया था ज्ञापन
ज्ञापन में व्यवसायियों द्वारा कहा गया कि हम व्यवसायियों को आम नागरिकों ने अपने मांगलिक कार्यक्रम की तारिखे बुकिंग कर रखी है और अचानक कोविड-19 की वजह से तय गाईड लिमिट बना दी गई है हम व्यवसायी शासन की गाईड लाईन का पालन करने को तैयार है लेकिन इस उद्योग में हमारे कई लोगों की सेवाएं ली जाती है जिसमें गार्डन संचालक, हलवाई स्टाफ, टेन्ट स्टाफ, केटरिंग लेबर स्टाफ, लाईट स्टाफ, साउण्ड सिस्टम स्टाफ, बेण्ड बाजा स्टाफ, फुटपाथ, हलवाई वालो का स्टाफ, पण्डित, ढोल वादक आदि स्टाफ होने के कारण इस पुरे आयोजन की श्रृंखला जुडी रहती है।

हम व्यवसायी को शासन की गाईड लाईन में सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बडे गार्डन क्षैत्रफल की दृष्टि से क्राईटेरिया तय करे तथा अतिथि सत्कार हमें 500 व्यक्ति की परमिशन प्रदान करें।

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विधायक गुर्जर ने ज्ञापन के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विवाह कार्यक्रम में 50 व्यक्तियों की गाईड लाईन को संशोधित कर अलग-अलग समय निर्धारण कर 500 लोगों की कोरोना गाईड लाईन के तहत परमिशन प्रदान करें जिससे कोविड-19 से बचाव भी हो सके और मांगलिक कार्यक्रम भी सभी रिश्तेदारों और करीबी लोगों के साथ मिलकर सम्पन्न हो सकें।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget