नागदा - शहर के कई परिवारों तक पहुॅंचा कोरोना, व्यापारियों से लेकर आम नागरिक संक्रमित सीटी स्कैन रिर्पोट की माॅनिटरिंग अभी भी नहीं, आखिर कैसे रूकेगा कोरोना का संक्रमण



Nagda(mpnews24)।  शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। आलम यह है कि प्रतिदिन अब आधा दर्जन से एक दर्जन के बीच मरीज संक्रमित हो रहे है। शासकीय आंकडों पर यदि गौर करें तो यह काफी कम दिखाई देते हैं लेकिन वास्तविकता इससे ठीक उलट कहीं अधिक है। शहर के महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, गुलाबबाई काॅलोनी, गांधीग्राम काॅलोनी एवं उद्योग की स्टाफ काॅलोनी शहर के हाॅटस्पाॅट बनते जा रहे है। स्थिति इतनी विकट होती जा रही है कि शहर के बडे व्यवसायिक परिवारों में भी कोरोना ने अपनी जडे जमा ली है तथा शहर के कई नामचिन परिवारों में कोरोना ने एक से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं कांग्रेस के एक नेता ने अपनी पत्नि के संक्रमित होने के बाद इन्दौर में उपचार के दौरान किन परिस्थितियों का सामना करना पड रहा है इस व्यथा को सोश्यल मिडिया पर शेयर किया है जो बहुत ही डराने वाली है।

निजी जांच में पाॅजिटिव, परिजन आज भी बाजार में घुम रहे
गुरूवार की देर लगभग 12 बजे जारी किए गए जिलास्तरयी कोरोना बुलेटिन में ागदा अनुभाग में 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार की जा रही सैंपलिंग के बाद पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। वहीं सिविल अस्पताल में भी कई लोग सर्दी-खांसी और बुखार आने जैसी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। उनके भी टेस्ट लिए जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो प्राइवेट अस्पताल या निजी चिकित्सकों से इलाज करवा रहे हैं। वहीं कई लोगों ने उज्जैन-इंदौर के निजी अस्पतालों व लेबोरेट्री में जांच करवाई है और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह लोग या तो दूसरे शहरों में इलाज करवा रहे हैं या घरों में ही होम ऑइसोलेशन में हैं। नगर में ऐसे करीब 100 से अधिक संदिग्ध संक्रमित मरीज हैं, जिनकी जानकारी स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है। ऐसे में इनके परिजनों के लगातार शहर में घुमने से संक्रमण का गंभीर खतरा अन्य लोगों के लिए उत्पन्न हो गया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget