नागदा - युवाओं में तेजी से फेल रहा संक्रमण, मंगलवार को जारी बुलेटीन में सभी युवा टीकाकरण की रफ्तार काफी कम एक दिन में सिर्फ 100 युवाओं को टीका



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की पहली लहर में जहाॅं बुजुर्गो को सबसे अधिक संक्रमण का खतरा था वहीं दुसरी लहर युवाओं पर सबसे ज्यादा प्रहार कर रही है। आलम यह है कि कोरोना का संक्रमण युवाओं को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसका बडा कारण वर्तमान में युवाओं में कम होती ह्युनिटी को भी देखा जा रहा है। लगातार असंयमित खान-पान, मादक पदार्थो का सेवन एवं अनावश्यक रूप से बाहर घुमना भी संक्रमण का कारण हो सकता है। बावजुद इसके प्रशासन युवाओं की सुरक्षा को लेकर कतई गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। युवाओं को टीकाकरण 1 मई से प्रारंभ किया गया है लेकिन नागदा में इसकी शुरूआत 5 मई से हुई तथा वर्तमान में भी मात्र 100 टीके ही युवाओं को लगाऐ जा रहे। ऐसे में युवाओं को सुरक्षित रहने के अन्य जतन करने होंगे।

संक्रमितों में सभी 18 से 45 आयु वर्ग के
मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटी में नागदा में 10 संक्रमित मरीज पाऐ गऐ है। इसमें सबसे चैकाने वाली बात यह है कि सभी मरीज 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के है। जिनमें एक 42 वर्षीय पुरूष चरक अस्पताल में भती हैं, शिवपुरा की 33 वर्षिय महिला, शिवपुरा के ही 35 वर्षीय पुरूष, प्रकाश नगर गली नं. 5 की 34 वर्षीय महिला, आदिनाथ काॅलोनी के 38 वर्षीय पुरूष, जवाहर मार्ग के 41 वर्षीय पुरूष, ग्राम बनबना के 26 वर्षीय पुरूष, निम्बोदिया के 25 वर्षीय पुरूष, रूपेटा के 24 वर्षीय पुरूष, एवं बेडावन्या के 26 वर्षीय पुरूष शामिल है। वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीका ही सबसे कारगर बताया गया है लेकिन शहर में इस आयु वर्ग के मात्र 100 लोगों को ही एक दिन में टीके लगाऐ जा रहे है। ऐसे में यदि पुरे शहर को टीका लगाने में प्रशासन को एक वर्ष का समय भी लग सकता है।

प्रशासन को लानी होगी टीकाकरण में तेजी
विगत कुछ समय से शहर में संक्रमितों की संख्या निरंतर बढती ही जा रही है। आलम यह है कि कभी इकाई में चलने वाले नम्बर अब प्रतिदिन ही दहाई में आने लगे है। स्वास्थ्य विभाग जहाॅं निरंतर जांच प्रक्रिया एवं टीकाकरण को अंजाम दे रहा है लेकिन टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी होने से सभी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अन्य क्षेत्र के नागरिक भी बडी संख्या में नागदा में टीका लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर रहे है ऐसे में शहर के युवा टीकाकरण से वंचित हो रहे है। जो कि काफी चिंता का विषय बना हुआ है।

बाॅक्स
रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हो संशोधन

टीकाकरण हेतु जिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है उसमें इस बात का संशोधन किया जाना चाहिए कि जिस शहर में व्यक्ति टीकाकरण करवाना चाहता है उसे वहाॅं का नागरिक भी होना चाहिए। जिससे की उस क्षेत्र के नागरिकों को भी इसका अवसर मिल सकेगा। वर्तमान में कोई भी दुसरे शहर का व्यक्ति भी अन्य शहर में टीकाकरण करवा सकता हैै। ऐसे में प्रशासन के पास वास्तविक आंकडे भी नहीं आ पाऐगी। प्रशासन जहाॅं प्रतिदिन के टीकाकरण के मान से हुए टीकाकरण को ही क्षेत्र के नागरिकों पर किया गया टीकाकरण मान लेगा, जबकि वस्तुस्थिति इससे उलट होगी। ऐसे में पोर्टल पर संशोधन अत्यंत ही आवश्यक हो गया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget