नागदा - प्रशासन का फरमार 11 बजे के बाद कोई घर से न निकले, जल की राशि उसी दोरान भरी जा रही



Nagda(mpnews24)।   कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन के तहत बनाए गए नियमों का उल्लंघन नगर पालिका परिषद द्वारा ही किया जा रहा है। एक और नियम यह बनाया गया है कि 11 बजे बाद कोई भी अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले वही नगर पालिका कार्यालयीन समय में नागरिकों से जल कर की वसूली कर रही है। जबकि होना यह चाहिए था कि महामारी के इस भीषण दौर में जब हर व्यक्ति अपने घर बैठा है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है नगरपालिका को सारे करो को माफ करते हुए राहत प्रदान करना चाहिए लेकिन ठीक इसके विपरीत करो कि वसूली की जा रही है नागरिक पेनल्टी लगने के भय से कतारों में लगकर जलकर भर रहे हैं।

यह आरोप जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने लगाते हुए कहा की शासन-प्रशासन लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवा रहा है, लोगों के चालान काट रहा है लेकिन नगर पालिका द्वारा जलकर की वसूली की जा रही है। जिसके कारण नगरपालिका में नागरिकों की लाइन लगी हुई है। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए नगरपालिका को इस तरह की लाइनों से बचना चाहिए। लेकिन मात्र जल कर वसूलने के लिए बकायदा खिड़की खोल कर नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह दुर्भाग्य है कि जब प्रशासन आमजन से नियमों के पालन की अपेक्षा रखता है तो नगरपालिका इस तरह का कृत्य क्यों कर रही है।

स्वामी ने इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े से चर्चा कर कोरोना महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान जल कर राशि वसूलने की प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की है। साथ ही पेनाल्टी में छूट प्रदान करने की मांग भी की हैं। मुख्य नगर पालिका द्वारा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही इस पर निर्णय कर लिया जाएगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget