नागदा - वैश्विक महामारी कोरोना काल में जनता की सेवा ही सर्वोपरि लक्ष्य - डॉ. गेहलोत केन्द्रीय मंत्री गेहलोत ने आवश्यक मेडिकल उपकरणों के क्रय हेतु आवंटित किए 1.1 करोड़



Nagda(mpnews24)।  केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत ने व्यक्तिगत आपदा को छोड़ नागदा, खाचरौद एवं आलोट क्षेत्र की जनता को वैश्विक महामारी से बचाव हेतु राजधर्म के पालन का उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर क्षेत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मै महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को ही गेहलोतजी की इकलौती पुत्री श्रीमती योगिता सोलंकी का देहावसान हुआ था, किन्तु उस समय भी उन्होंने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए मंत्रालय की भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के सीएसआर फंड से नागदा के लिए 60 लाख तथा खाचरौद एवं आलोट के लिए 25-25 लाख कुल 1 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि का हस्तांतरण जिला स्वास्थ्य समिति को करवाया।

बुधवार को उन्होंने बीमा अस्पताल में नवीन कोविड सेंटर का शुभारंभ करते हुए बताया की बीमा अस्पताल में 45 लाख रूपये की लागत का पी.एस.ए. तकनीक पर आधारित 250 लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन देने की क्षमता वाले प्लांट हेतु आर्डर कर दिया गया है जो डेढ़ माह में लग जावेगा। इसके साथ ही नागदा हेतु 10 बायपेप मशीन, 10 लीटर क्षमता के 10 ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर मशीन, खाचरौद के लिए 5 बेड की क्षमता का सर्वसुविधा युक्त आईसीयू, डिजिटल एक्सरे मशीन, 3 बायपेप मशीन, 10 लीटर क्षमता के 5 ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर मशीन तथा आलोट के लिए सर्वसुविधा उपकरणों से युक्त आईसीयू, डिजिटल एक्सरे मशीन, 2 बायपेप मशीन, 10 लीटर क्षमता के 5 ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर मशीन का भी आर्डर कर दिया गया है। उक्त सामग्री एक सप्ताह के अन्दर वहाँ के अस्पतालों में उपलब्ध हो जावेगे।
केन्द्रीय मंत्री द्वारा इतने संवेदनशील क्षणों में भी कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा की देश भर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों एवं गणमान्य नागरिकों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget