नहीं हो पाया 18 से 45 वर्ष वालों का टीकाकरण
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि 1 मई से 18 से 45 वर्ष के नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाऐगा। केन्द्र सरकार ने घोषणा तो कर दी लेकिन टीका प्राप्त करने की जिम्मेदारी भी राज्यों को सौंप दी। ऐसे में टीका बनाने वाली कंपनी द्वारा टीक की दर अत्यधिक कर दिए जाने एवं टीके की डोज उपलब्ध नहीं होने से कई राज्यों में 1 मई से टीकाकरण प्रारंभ नहीं हो पाया है। इसका असर क्षेत्र में भी देखने को मिला है तथा मध्यप्रदेश भी टीकाकरण प्रारंभ नहीं हो गया।
45 वर्ष से अधिक आयु वालों को लगा टीका
पूर्व से चल रहे कार्यक्रम के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को शनिवार को भी टीका लगाया गया। इस दौरान लगभग 200 से अधिक नागरिकों ने शासकीय टीकाकरण सेंटर पर पहुॅंच कर टीका लगवाया है।
इनका कहना है
18 से 45 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण अभी प्रारंभ नहीं किया गया है। वैक्सीन की डोज की उपलब्धता एवं जिला प्रशासन के निर्देश उपरांत एक-दो दिन में टीकाकारण प्रारंभ कर दिया जाऐगा। शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 200 से अधिक नागरिकों द्वारा टीका लगवाया गया।
डाॅ. कमल सोंलंकी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, नागदा
Post a Comment