Nagda(mpnews24)। श्रमिक संगठन एटक द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के रूप में बिरलाग्राम स्थित एटक कार्यालय पर मनाया गया। कोरोना काल की गाईडलाईन को देखते हुए पावर हाउस गेट के कार्यक्रम को निरस्त करते हुए कार्यालय पर शिकागो के शहीदो को श्रद्धांजली दी । मजदूर व किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया। इस मौके पर का. हृदयचंद, का. दिलीप पांचाल, का. जयंत बोराल, का. मंजूर खान उपस्थित थे। कोरोना काल को देखते हुए नटवरसिंह यादव, सोमदेव पाल, मदन जाट, किशोर मिश्रा, मणिकंठन नायर, जयप्रकाश सोनी आदि ने अपने घर से शहीदो को श्रद्धांजली संदेश प्रेषित की।
Post a Comment