नागदा - सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे नागरिक, दुकानों की शटर बंद कर चल रहा व्यवसाय जिला कलेक्टर के निर्देश आज से होगी बाहर घुमने वालों पर 188 की कार्रवाई



Nagda(mpnews24)।  महामारी के भीषण संकट के बीच जबकि रोज किसी न किसी के दिवंगत होने की खबरें शहर को गमगीन किए हुए है बावजुद इसके मात्र छोटे-मोटे व्यापार के लालच में कई नागरिक एवं व्यवसायी अपने एवं परिवार के जीवन को जोखिम में डालने को आमादा है। कोरोना कफ्र्यू को लगे जितने भी दिन हुए है सभी दिनों में प्रशासन ने कफ्र्यू का पालन करवाने हेतु भरपुर प्रयास किए है। परन्तु शहरवासियों द्वारा सिर्फ और सिर्फ छोटे-मोटे कार्य को लेकर लगातार घरों से बाहर निकलना जारी रखा है। जिसका परिणाम है कि विगत तीन दिनों 39, 27 एवं 17 83 मरीज संक्रमित हुए हैं। इतना ही नहीं शहर में पहली बार एक्टीव मरीजों का आंकडा 100 के पार पहुॅंच गया है। जो कहीं न कहीं शहर के लिए खतरे की घंटी के समान है। ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि प्रशासन का साथ दे तथा आवश्यक सामग्री का क्रय 7 दिनों में एक बार कर लेवें। बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही शहर से बाहर निकलना चाहिए।


हेयर सेलून दुकान संचालक का एक हजार का चालान बनाया
गुरूवार को चंबल मार्ग पर हेयर सेलुन की दुकान का शटर डालकर संचालन करने पर पुलिस अधिकारियों एवं नपाकर्मीयों द्वारा 1000 का चालान बनाया गया। यहाॅं यह बताना भी काफी आवश्यक है कि प्रशासन द्वारा गत लाॅकडाउन में तथा वर्तमान में भी हेयर सेलून संचालकों एवं अन्य छोटे व्यवसाईयों की मदद नहीं हो पाने की वजह से दो जून की रोटी के लिए सभी को अपने जीवन के साथ खिलवाड करना पड रहा है। ऐसे में प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है वहीं व्यवसायी परिवार के लिए जीवन को दाव पर लगा रहे हैं।

बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर रोको-टोको अभियान
पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में विभिन्न अस्थायी पुलिस पाईंट पर रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना कफ्र्यू के दौरान शहर में घुमने वालों को पुलिस अधिकारियों द्वारा रोका जा रहा है तथा आवश्यक कार्य नहीं होने तथा सिर्फ तफरी के लिए घुमने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। बुधवार को भी आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्रवाई की गई।

बाॅक्स
जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण उज्जैन जिले में धारा 144 के तहत जनता कर्फ्यू लागू है। किंतु यह देखा जा रहा है कि कई लोग बिना कारण के ही मोटरसाइकिल पर यहां वहां घूम रहे हैं और बहानेबाजी कर  रहे हैं। इस कारण से कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। कलेक्टर ने इस संबंध में सख्त हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वे शुक्रवार से अकारण घूमने वाले व्यक्तियों पर धारा 188 की कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज करें एवं खुली जेल में भेजने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि कोरोना कार्य मे लगे शासकीय सेवक, चिकित्साकर्मी, औद्योगिक श्रमिकों, मेडिकल इमरजेंसी व टीकाकरण के अलावा बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही आमजन से आह्वान किया है कि वे बिना कारण के घर के बाहर ना निकले और घर में ही रहकर कोरोना से सुरक्षित रहें।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget