नागदा - कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए एडवान्स लाईफ सपोर्ट वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेन्स के लिए 32 लाख से सौगात- विधायक गुर्जर





Nagda(mpnews24)।  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की पूण्यतिथि के अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कोरोना महामारी को देखते हुए नागदा-खाचरौद शासकीय अस्पताल हेतू एडवान्स लाईफ सर्पोट वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेन्स हेतू 32 लाख रूपये की स्वीकृति विधायक निधि से प्रदान की है।

उज्जैन जिले के ग्रामीण अंचल में होगी पहली एम्बुलेन्स
श्री गुर्जर ने बताया कि एडवान्स लाईफ सपोर्ट एम्बुलेन्स उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षैत्र की पहली एम्बुलेन्स होगी यहां तक की जनसेवा हाॅस्पीटल नागदा में भी ऐसी एम्बुलेन्स उपलब्ध नहीं है कोरोना महामारी का दौर काफी समय तक चलेगा और नागदा-खाचरौद क्षैत्र में यदि कोरोना से कोई गंभीर मरीज संक्रमित होता है तो उसे उच्च इलाज के लिए इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, बडोदा या अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए एडवान्स लाईफ सपोर्ट वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेन्स की आवश्यकता होगी।

चलता-फिरता अस्पताल होगी
श्री गुर्जर ने बताया कि एडवान्स लाईफ सपोर्ट एम्बुलेन्स जो चलता फिरता अस्पताल है इसमें वेन्टीलेटर, माॅनिटर विथ एसपीओ-2, नेबुलाईजर, ई.सी.जी., पोर्टबल इलेक्ट्रीक सक्शन पम्प व अन्य चिकित्सीय सुविधा होगी।

सम्पूर्ण विधानसभा के नागरिकों को मिलेगा लाभ
श्री गुर्जर ने बताया कि विधायक निधि से दी जाने वाली एडवान्स लाईफ सपोर्ट एम्बुलेन्स सम्पूर्ण विधानसभा क्षैत्र के लिए कोरोना के अलावा हार्ट अटैक, एक्सीडेन्ट व अन्य अत्यंत गंभीर बिमारी के मरीजों को उच्च इलाज के लिए अन्य स्थानों पर पहुंचा कर उनकी जिन्दगी बचाने के लिए वरदान सिद्धहोगी।

15 आईसीयू बेड के लिए भी प्रदान किए है 55 लाख
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि नागदा ई.एस.आई. हाॅस्पीटल में 10 आई.सी.यु. बेड  व खाचरौद शासकीय चिकित्सालय मे 5 आई.सी.यु. बेड व अन्य सामग्री के लिए 55 लाख रूपये दोनो शासकीय चिकित्सालय में 10 आॅक्सीजन कन्सन्टेटर मशीन तथा ई.एस.आई. हाॅस्पीटल में 24 आॅक्सीजन बेड और बढाने के लिए 10 लाख रूपये  शासकीय चिकित्सालय मडावदा व चांपाखेडा हेतू 5-5 लाख रूपये की स्वीकृत की गई है यदि और अधिक राशि की आवश्यकता होगी तो और राशि स्वीकृत की जाएगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget