नागदा - ग्रेसिम और नानलियु एंटरप्राइज ताइवान ने साथ मिलकर क्षेत्र में डोनेट किये 50 हजार मास्क



Nagda(mpnews24)।  आदित्य बिरला ग्रुप की लैगशिप कम्पनी, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में ताईवान की एक फर्म के साथ मिलकर कोरोना काल में मदद का बड़ा हाथ बढ़ाया। ग्रेसिम ने ताईवानी नॉनवुवन मैन्युफैक्चरिंग फर्म, नानलियु एंटरप्राइज कम्पनी लिमिटेड के साथ मिलकर नागदा में 50,000 मास्क दान किये। यह पार्टनरशिप कोविड-19 महामारी की कठिन स्थिति के दौरान महत्वपूर्ण बनकर सामने आई। एक ऐसी महामारी जिसने दुनियाभर में करोड़ों लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया।

ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सीएसआर टीम ने नानलियु एंटरप्राइज, द्वारा निर्मित थ्री-लेयर वाले उच्च गुणवत्ता के मास्क का नागदा तथा इसके आस-पास के गांवों में वितरण का अभियान चलाया। भारत में इस अग्रणी नॉनवुवन एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर रहे समीर गुप्ता, एमडी- बिजनेस कोऑर्डिनेशन हाउस- बीसीएच, ने इस सीएसआर एक्टिविटी को सम्मानित किया।

यहाॅं किया गया मास्क का वितरण
जिन स्थानों पर मास्क का वितरण किया गया उनमें शामिल हैं शासकीय सिविल हॉस्पिटल नागदा, इंदुभाई पारेख मेमोरियल हॉस्पिटल, शासकीय प्रायमरी हेल्थ सेंटर्स, शासकीय आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, समीपस्थ गांवों के सरपंच-सचिव, शासकीय कॉलेज, सेकेंडरी हाई स्कूल्स, एसडीएम ऑफिस, सिविल कोर्ट एवं पुलिस स्टेशन्स, आदि।

अन्य सामग्री भी प्रदान की
नागदा में ग्रेसिम ने कोविड-19 से जंग लड़ने के लिए विभिन्न मापदंड अपनाए और लागू किये हैं। इनमें शामिल हैं-कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना, आरटीपीसीआर जांच, टीकाकरण, ग्रामीण और शहरी इलाकों में डिसइन्फेक्शन स्प्रे करना, मास्क वितरण, भोजन के पैकेट्स का वितरण, ग्रॉसरी (किराना) किट का वितरण, हजारों की संख्या में ग्रामीण लोगों हेतु दवाइयों-स्वास्थ्य सम्बन्धी अनु साधनों-सामग्रियों को उपलब्ध करवाना आदि शामिल है।

55 गांवों में जारी है मदद
नागदा में, सीएसआर प्रोजेक्ट्स वर्तमान में 55 गांवो में जारी हैं, जिनके जरिये कम्पनी प्रति वर्ष 2.15 लाख लोगों तक विभिन्न तरीकों से मदद पहुंचा रही है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget