नागदा - केन्द्रीय मंत्री गहलोत ने प्रदान की दस बायपेप मशीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के वर्क आर्डर की प्रति भी की प्रदान डेढ़ माह में होगा शुरू



Nagda(mpnews24)।  केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर थावरचंद गेहलोत द्वारा नागदा सिविल अस्पताल, बीमा अस्पताल एवं खाचरौद अस्पताल के लिए 10 बायपेप मशीन स्थानिय प्रशासन को भेंट की गयी।

स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि मंत्री श्री गेहलोत द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की सीएसआर राशी से नागदा, खाचरौद और आलोट के लिए कुलय 1.10 करोड़ की राशी स्वीकृत की थी। इस राशी से 7.80 लाख रूपये लागत की 10 बायपेप मशीन जो मिनी वेंटीलेटर का कार्य करती है शुक्रवार को प्रदान की गयी । इसके साथ ही उन्होंने बीमा अस्पताल में लगने वाले 45 लाख रूपये लागत के पीएसए तकनीक पर कार्य करने वाले ऑनलाइन ऑक्सीजन प्लांट जो 250 लीटर प्रति मिनिट की क्षमता से ऑक्सीजन पैदा करेगा के वर्क आर्डर की प्रति भी अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, डाॅ. संजीव कुमरावत को संयुक्त रूप से सौंपी। इस अवसर पर पूर्व विधायकद्वय दिलीपसिंह शेखावत, जितेन्द्र गेहलोत,  भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम् अतुल, महामंत्री ओपी गेहलोत, प्रकाश जैन, तहसीलदार आशीष खरे, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, नितेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget