नागदा - गुरूवार को बीमा से तीन मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष सिविल में तीन मरीजों की मौत, 559 नागरिकों को लगाए टीके



जं. निप्र। कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में प्रारंभ किए गए कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन मरीजों के स्वस्थ्य होकर घर लौटने का क्रम जारी है। गुरूवार को भी तीन मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं के प्रति भी संतोष जाहिर किया है।
कोविड सेंटरों के प्रभारी अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि बीमा कोविड सेंटर पर 24 बेड के साथ पुरे सेंटर का उपयोग संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु किया जा रहा है। लगातार मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लोट रहे है।

इस दौरान मिडिया से चर्चा करते हुए बीमा कोविड सेंटर से स्वस्थ्य होकर लोट रही ममता, बातुन बाई एवं मदनलाल ने अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्टी जाहिर की। उन्होंने बताया कि यहाॅं के चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार प्रदान किया जा रहा है। जब वह यहाॅं पर आऐ थे तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ ही अन्य परेशानी भी हो रही थी। लेकिन वह पुरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

शुक्रवार को कोविड सेंटरों की स्थिति
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि गुरूवार को बीमा कोविड सेंटर से 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसी प्रकार वर्तमान में सेंटर पर 24 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यहाॅं शुक्रवार को किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। इसी प्राकर सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू से किसी को भी डिस्चार्ज नहीं किया गया। एक मरीज की मृत्यु हुई है तथा वर्तमान में 6 मरीज उपचारार्थ है। अस्पताल के आईसालेशन वार्ड में कुल 14 मरीज भर्ती हैं। तीन को गुरूवार को डिस्चार्ज किया गया है जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है।

डाॅ. कुमरावत ने बताया कि फ्लू ओपीडी में कुल 143 मरीज उपचार हेतु आऐ थे। जिनमें से 121 की कोविड जांच की गई है। इसी प्रकार टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 18 से 45 वर्ष वाले 99 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 45 प्लस वाले 460 नागरिकों इस प्रकार 559 नागरिकों को टीका लगाया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget