नागदा- नागदा मे सिटी स्केन मशीन लगाने एव उज्जैन का घोषित मेडिकल कालेज नागदा मे खोलने कि मांग



Nagda(mpnews24)करोना कि तीसरी लहर सामना करने के लिये बीमा कोविड मे एक सिटी स्केन मशीन शीघ्रता शीघ्र उप्लब्ध करवाने एवं मुख्यमंत्रीद्वारा उज्जैन मे जो मेडिकल कालेज खोलने कि घोषणा कि उसे नागदा मे खोले जाने के मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द  गेहलोत और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव से की है।ओर सांसद और विधायक को भी इसकी प्रति भेजी है।

सामाजिक कार्यकर्त अभयचोपड़ा ने उक्त मांग करते हुए बतलाया कि करोना से लड़ाई का मुख्य हथियारसिटि स्केन मशीन साबित हुई है।और नागदा तथा आस पास कि जनसंख्या को देखते हुए एक सिटी स्केन मशीन बीमा कोविड मे लगाने और संचालन करने के लिये अतिशीघ्र डेढ़ करोड़ रुपये कि राशि स्वीकृत करने कि मांग कि हैiitविशेषज्ञो के अनुसार तीसरी लहरनबम्बर अन्त या दिसम्बर से प्रारंभ होगी ओर मशीन सप्लायर पाच माह मे मशीन प्रदाय करते है अतः हमे जून माह मे मशीन प्रदाय करने का आदेश करना होगा।अभी नागदा मे जनसेवा हास्पिटल के पास ही मशीन है जो खराब हो गयी थी दो दिनों के लिये तो आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।ओर गरीब जनता तीन हजार रुपये शुल्क का भी भुगतान करने मे समर्थ नही है।ओर बीमा कोविड सेन्टर को नागदा की जनता कि मांग के अनूरूप २०० बेडो का बानाने कोविड सेन्टर कि प्रथक से सीटी स्केन मशीन कि आश्यक्ता भी है।

       आगे यह भी मांग कि ग्ई है कि नागदा के बीमा चिकित्सालयमे मख्यमंत्रीद्वारा परस्तावति मेडिकल कालेज खोला जाय।क्योकि इतनी बड़ी बिल्डींग ओर जगह होने से शीघ्रता शीघ्र मेडिकल कालेज चालू हो जायगा।एवं उज्जैन मेपूर्वसे ही मेडिकल कालेज है।तथा शासन और निजी स्वावस्थ सुविधाओकि कमी नही है।नागदा जिला बनने वाला है  अतः नागदा कि वर्तमान व भविष्य कि आवश्यक्ता को देखते हुए समानता के अधिकार के आधार प र नागदा मे मेडिकल स्टोर ब अन्य स्वावस्थ सुविधाओ का विस्तार आवश्यक है।नागदा कि भोगोलिक स्थिती को देखते हुए एवं चिकित्सा सेवा का बड़ा केन्द्र होने से आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था का विस्तार जरूरी है।इन परिस्थितिये को देखते हुए उज्जैन मे घोषित मेडिकल कालेज का स्थान पविर्तन कर नागदा मे खुलवाये जाने कि कार्यवाही किये जाने कि मां ग कि है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget