नागदा - कफ्र्यू के दौरान शहर में अनावश्यक घुमने वाले बारह लोगों की मोटर सायकल जप्त



Nagda(mpnews24)।  कोरोना कफ्र्यू के दौरान शहर में अनावश्यक रूप से घुमने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बावजुद शहरवासी वाहनों से सडकों पर घुमते हुए नहीं मान रहे है। ऐसे में प्रतिदिन मोटर सायकलों को जप्त किया जा रहा है।

पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नागदा मंडी थाने में राजस्व विभाग व पुलिस विभाग तथा नगरपालिका की टीम के भ्रमण के दौरान मोटरसाइकिल से फालतू घूमने वालों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत अपराध कायम किए गए और उनकी मोटरसाइकिल जप्त की गई। पुलिस द्वारा सुनील पिता सदाशिव उपाध्याय निवासी गुलाब बाई कॉलोनी,  तौसीफ पिता पीर शाह उद्दीन निवासी चंबल मार्ग, अमन पिता राकेश फुल कर निवासी प्रकाश नगर, राहुल पिता पहलाद सिंह निवासी महात्मा गांधी मार्ग, गोवर्धन पिता कन्हैयालाल महाजन निवासी चिकित्सालय मार्ग,  अंकित  पिता श्यामलाल सोनी निवासी गुलाब बाई कॉलोनी, महफूज पिता शफी कुरैशी निवासी चंबल मार्ग, राजेश पिता मोहनलाल  निवासी चंबल मार्ग, इरफान में पिता मोहम्मद खान निवासी चेतनपुरा, मोहम्मद साजिद पिता गनी मोहम्मद निवासी राजीव कॉलोनी, आबिद हुसैन पिता अब्दुल मजीद निवासी मिर्ची बाजार, मनीष पांचाल पिता दशरथ पांचाल निवासी कल्किपूरा की मोटर सायकलों को जप्त किया गया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget