नगदा - कोरोना पाॅजिटिव माता-पिता के छोटे बच्चों की देखभाल का जिम्मा श्री मोहनश्री फाउण्डेशन उठाऐगा



Nagda(mpnews24)।  श्री मोहनश्री फाउंडेशन विगत कई वर्षो से मानव सेवा एवं जीवदया के क्षेत्र में कार्य करके पीडित मानवता की सेवा कर रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक राठी परिवार द्वारा बिना किसी बाहरी सहायता के मानवता की सेवा कर समाज में एक मिसाल पेश कर रहे है तथा अन्य लोगो को भी गरीबो की सहायता के लिये प्रेरित कर रहे है। इसी कडी में मोहनश्री फाउंडेशन द्वारा ऐसे बच्चो की सम्पूर्ण देखरेख के लिये हाथ बढाया है जिनके माता-पिता अथवा मुखिया कोरोना पॉजिटिव है तथा बिमारी की वजह से आईसोलेशन में अपना ईलाज करवा रहे है।

श्री मोहनश्री फाउंडेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि यदि किसी भी परिवार में मुखिया या कोई भी व्यक्ति करोना पॉजिटिव है तथा उस परिवार में यदि छोटे  बच्चे हे तो मरीज के पूरी तरह से ठीक होने तक परिवार के बच्चो की संपूर्ण जवाबदारी मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा वहन की जाएगी।

राठी ने बताया कि कोरोना के दौर में कुछ ऐसे  परिवार भी हो सकते है कि जिनके परिवार का मुखिया या महिला करोना से संक्रमित हो ऐसे परिवार में छोटे छोटे बच्चो को लेकर परिवार वाले परेशान हो सकते है। क्योंकि अधिकतर लोग किराए के घर में रह रहे हैं ओर कई लोगो के यदि घर के मकान भी है तो बहुत छोटे है।

राठी ने अनुरोध किया है कि नगर ही नहीं संपूर्ण जिले या कहीं भी यदि आपकी नजर में कोई ऐसा परिवार हो जो अपने बच्चो को लेकर परेशान हो तो ऐसे परिवार की जानकारी फाउंडेशन को दे, उन परिवारों के बच्चों की पूरी जवाबदारी मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा वहन की जाएगी। जब तक कि वो परिवार इस तकलीफ से मुक्त नहीं हो जाते है।

गौरतलब है कि महामारी के इस दौर में राठी परिवार द्वारा जरूरतमंदो को ऑक्सीजन सिलेंडर भी उनकी ओर से प्रदान किया जा रहा है साथ ही नगर के जरूरतमंदो की सिटी स्कैन का खर्च भी ग्रेसिम जनसेवा हॉस्पिटल में मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा वहन किया जा रहा है और अब इस दौर में पीड़ित परिवार के बच्चो कि जवाबदारी वहन करने का सराहनीय प्रयास कर रहा है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget