नागदा - अस्पताल, दवाई उपलब्ध करवाने में विफल रही सरकार अब मौत के आंकडे भी छिपा रही - स्वामी इंसानी जिन्दगीयों को तो बचा नहीं सके अब जिम्मेदारियों से भी पल्ला झाड रहे शिवराज



Nagda(mpnews24)।  प्रदेश में गंभीर रूप से फैली कोरोना महामारी से अभी तक लाखों प्रदेशवासियों ने अपने परिजनों को खो दिया है, र्दुभाग्य यह है कि शिवराजसिंह सरकार जिनका कर्तव्य कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा करने का था वहीं सरकार ठीक इसके विपरित कोरोना महामारी से मृत लोगों के आंकडों को छुपाकर अपनी छवि सुधारने का काम कर रही है जो कि निदंनीय व शर्मनाक है।

कांग्रेस नेताओं ने लगाऐ आरोप
जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी ने प्रदेशवासियों के समक्ष कोरोना से मृत लोगों के वास्तविक आंकडे प्रस्तुत किए तो प्रदेश सरकार को नगावार गुजरा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के इशारे पर कमलनाथजी के विरूध झुठा प्रकरण दर्ज किया गया है जो भाजपा सरकार की तानाशाही कार्यप्रणाली का उजागर करता है।

नपा में 175 तो अस्पताल में 80 मृत्यु प्रमाण बने
स्वामी ने बताया कि नगर पालिका ने 175 तथा सिविल हाॅस्पिटल द्वारा लगभग 80 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए है, लेकिन प्रशासन मात्र 12 लोगों की कोरोना से मृत्यु होना बता रहा है इन आंकडों में उन नगरवासियों का तो जिक्र ही नहीं है जिन्होंने अपने परिजनों को अन्य शहरों में चिकित्सा के दौरान खोया है। जबकि अधिकतर का कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार हुआ है। नागदा शहर की स्थिति यदि यह है तो पुरे प्रदेश का मंजर कितना भयावह होगा। जिन परिवारों पर कोरोना का कहर टुटा है उनको हुई क्षति को पूरा तो नहीं किया जा सकता पर उनके परिजनों को इंसाफ अवश्य मिलना चाहिए।

थाने पहुॅंच कर दिया ज्ञापन
कांग्रेस अध्यक्ष की गिरतारी के विरोध में व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान व स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी के विरूध प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम सीएसपी को दिए गए ज्ञापन का वाचन कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, युकां अध्यक्ष विशाल गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रमोद चैहान, जगदीश मिमरोट, योगेश मीणा, कमलेश चावण्ड, अययुब कामरेड, मनोज राठी, असलम खान, आशीष जैन, रणजीत गुर्जर, अनिल रघुवंशी आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget