नागदा - लगातार स्वस्थ्य होकर घर लोट रहे मरीज, संक्रमण की दर भी हुई कम



Nagda(mpnews24)।  शहर में संचालित कोविड सेंटरों में भर्ती मरीज प्रतिदिन स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहे है। मरीजों के स्वस्थ्य होने में स्थानिय स्वास्थ्य विभाग की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही संक्रमण से जुझ रहे मरीजों की प्रबल इच्छाशक्ति के चलते स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है।

आठ दिन तक लडे बीमारी से स्वस्थ्य होकर घर लोटे
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि ग्राम भांडला खाचरौद निवासी मरीज 8 दिन पहले बीमा कोविड अस्पताल मे अतिगंभीर स्थिति में भर्ती हुए थे। इनके 55 प्रतिशत फेफड़ों मे इंफेक्शन फैल चुका था, सांस लेने मे तकलीफ और शुगर भी बढ़ी हुई थी।

डाॅ. कुमरावत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीम ने इलाज प्रारंभ किया, रेमेडेसिविर इंजेक्शन लगाए, शुगर कंट्रोल की। सोमवार को यह मरीज पूर्ण स्वस्थ्य हो कर डिस्चार्ज हुए। इन्होने अस्पताल स्टाफ का आभार माना।

डाॅ. कुमरावत ने मरीज से चर्चा कर डिस्चार्ज के समय ब्लैक फंगस से बचाव के उपाय जैसे मास्क लगाना, कमरे में स्वच्छता रखना, धुल मिट्टी से बचना, खेत-बगीचे मे नही जाना, शुगर की टेबलेट लेना, सात दिन बाद अस्पताल आ कर चेक अप कराना और ब्लेक फंगस के लक्षण पर तुरंत अस्पताल मे आना आदि बातें समझाई।

स्टाफ नर्स को बुलाते थे बिटिया कहकर, डिस्चार्ज के समय हुए भावुक
इसी प्रकार प्रकाश नगर निवासी मरीज कोविड संक्रमित हो कर बीमा अस्पताल में एडमिट हुए थे। इनको बुखार होकर शुगर कंट्रोल नही हो रही थी। यह भी पूर्ण स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ की प्रशंसा कर उनका आभार माना। यह अस्पताल में स्टाफ नर्स को बिटिया कह कर बुलाते थे, डिस्चार्ज के समय भावुक हो गये।

बाॅक्स
दोनों अस्पताल में कुल 8 मरीज भर्ती

डाॅ. कुमरावत ने बताया कि सिविल अस्पताल के आईसीयू में सोमवार को 2 मरीज भर्ती है तथा एक मरीज को रेफर किया गया। इसी प्रकार बीमा कोविड सेंटर पर 2 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए तथा वर्तमान में 6 मरीज अस्पताल में भर्ती है। इसी प्रकार फ्लू ओपीडी में 95 शहरवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 70 की कोविड जांच की गई। असी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 99 एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 420 नागरिकों कुल 519 को वैक्सीन लगाई गई।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget