नागदा - उद्योग समूह सीटी स्कैन लगाने की पहल करे तो सहयोग हेतू विधायक निधि से 25 लाख रूपये देने की घोषणा - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।  स्थानीय उद्योग समूह कोविड सेन्टर बीमा अस्पताल में सीटी स्कैन लगाने की स्वीकृति प्रदान करता है तो विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने सीटी स्कैन खरीदने में सहयोग हेतू विधायक निधि से 25 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

सीटी स्कैन से ही चलता है संक्रमण का पता
श्री गुर्जर ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आने के पूर्व जनता की स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतू सभी संसाधन जुटाना आवश्यक है इसलिए नागदा में सीटी स्कैन मशीन लगाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि कोरोना से संक्रमित मरीजों की सही स्थिति का पता सीटी स्कैन से ही लग पाता है। इन्दुभाई मेमोरियल ट्रस्ट हाॅस्पिटल में मार्च से अभी तक लगभग 1500 से 2000 लोगों की सीटी स्कैन हुई है जिससे सैकडों लोगों की जान बची है इसलिए नागदा नगर में शीघ्र एक और अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता है।

सभी उद्योग मिलकर प्रदान करें राशि
श्री गुर्जर ने कहा है कि नागदा स्थित ग्रेसिम (एसएफडी), ग्रेसिम केमिकल डिविजन, लैंक्सेस, इंडिया प्रा. लि., गुलब्राण्डसन केटेलिस्ट एवं क्लीयरेंट जैसे बडे उद्योग समूह मिलकर अपने सीएसआर फण्ड से सीटी स्कैन लगवाये, जिसका फायदा उद्योग के श्रमिकों, उनके परिजनों को तो मिलेगा ही साथ ही क्षेत्र की जनता को भी इलाज में सहायता मिलेगी।

स्थानिय श्रमिकों के साथ शहर के नागरिकों को मिलेगी सुविधा
श्री गुर्जर ने कहा है कि स्थानीय केन्द्रीय मंत्री डाॅ. थावरचन्द गेहलोत ने अपने विभाग के अन्तर्गत चलने वाले भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) उद्योग के सीएसआर फण्ड से 60 लाख की राशि उपलब्ध कराकर नागदा में आॅक्सीजन प्लांट लगाया है। वहीं दुसरी और नगर के उद्योगों का सीएसआर फण्ड जिस पर स्थानीय जनता का अधिकार है वह राशि प्रशासनीक अधिकारियों के प्रभाव में उज्जैन जा रही है, जबकि पूर्व से ही उज्जैन में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। नागदा के स्थानीय उद्योग होने के कारण क्षैत्र की जनता का पहला अधिकार है इस संकट के समय नागदा नगर को उद्योग समूह के सहयोग की सख्त आवश्यकता है।

स्थानिय उद्योग द्वारा की गई मदद सार्वजनिक की जाऐ
श्री गुर्जर ने कहा है कि नागदा स्थित उद्योगों ने इस कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में सीएसआर फण्ड या अन्य फण्ड से सार्वजनिक कार्य हेतू राशि खर्च की है तो उसे मिडिया, मजदुरों, जनता के बीच रखकर अपनी रचनात्मक क्षवि को जनता के बीच बताना चाहिए और कोरोना से क्षैत्र की जनता की सुरक्षा हेतू तत्काल सीटी स्कैन मशीन लगाने की स्वीकृति प्रदान करेगें तो विधायक निधि से 25 लाख रूपये की सहयोग राशि खरीदने हेतू प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री एवं श्रम विभाग को भी लिख चुके हैं पत्र
श्री गुर्जर ने कहा है कि शासन स्तर पर मुख्यमंत्री और श्रम विभाग के अधिकारियों को पूर्व में पत्र लिखकर शासन का ध्यान आर्कषित किया है कि कोरोना के इलाज हेतू नगर में सीटी स्कैन की सख्त आवश्यकता है हमारा एकमात्र उद्देश्य शासन स्तर पर लगे या स्थानीय उद्योग अपने सीएसआर फण्ड से लगाये तत्काल लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाना चाहिए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget