नागदा - स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट,सर्जिकल ग्लब्स व मास्क भेंट किये
Nagda(mpnews24)। शनिवार को कोविड केयर में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी ने अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी व ब्लॉक् मेडिकल ऑफिसर डाॅ. कमल सोलंकी को पचास पीपीई किट, सर्जिकल ग्लब्स एवं मास्क भेंट किये। इस अवसर पर मालपानी के साथ यशवंत आर्य व चेतन नामदेव मौजूद थे। मोके पर मीडिया को संबोधित करते हुए शहर के दान दाताओं व प्रतिष्ठित व्यापारियों से अपील की है की महामारी के दौर में हम सबको क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए आगे आना होगा , हम सब ने जो पैसा और प्रतिष्ठा कमाई है वो इस शहर से ही कमाई है , बुरे दौर में आपसे जो बन पड़े उतना सहयोग कीजिये ताकि ये हमारा शहर स्वस्थ हो सकें। सेवा और सकारात्मक सोच से हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ें।
Post a Comment