नागदा - आम नागरिक का एक सवाल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवकों से



Nagda(mpnews24)।  विगत एक वर्ष से कोरोना महामारी का दंश झेल रहे क्षेत्र के रहवासियों की पीडा अब जुबान पर आने लगी है। वहीं सत्तासीन नेताओं ने जिस प्रकार से आम इंसान को छलने का काम किया है वह भी कम पीडादायक नहीं है। पूर्व में जब महामारी की मार जनता पर पडी थी तब नागरिकों को इस बात की तसल्ली थी कि न तो सरकार एवं ना ही कोई जनप्रतिनिधि किसी महामारी का पूर्व से आभास कर सकता है, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी हालात इतने अधिक बिगड चुके है जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश, प्रदेश में बैठे हमारे ही जननायक है जिन्हे जनता ने सर आंखों पर बैठाया लेकिन एक वर्ष में भी लोगों को न तो जीवन रूपी आॅक्सीजन, दवाई एवं अस्पताल उपलब्ध करवा सके। ऐसे में नागरिकों की पीडा अब सीधे जुबान पर आकर ऐसे जननायकों से सवाल करने लगी है।

छोटा सा सवाल
आॅटो एसोसिएशन की नुमाईंदगी करने वाले तथा आॅटो चलाकर अपना तथा परिवार का जीवन यापन करने वाले शहर के युवा खलील एहमद ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवकों से सवाल पुछा है। खलील कहते हैं कि नागदा में इस बीमारी को देखते हुए तीन जगह पर इस बीमारी का इलाज करने की बात कही जा रही है। वह कब तक सुचारू रूप से तैयार हो जाएंगे ? उसकी तारीख बताई जाए ?

राजनेताओं के झुठे दिलासे कब तक ?
खलील ने कहा कि बीते 15-20 दिनों पूर्व क्षेत्र के तथाकथित जननायकों ने कहा था कि कोविड सेंटर जो बनाया जा रहा है वहां पर किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहेगी। इतना भी नहीं यह भी कहा गया था कि अब किसी को भी उज्जैन या इंदौर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उसके बाद आज भी उपचार के अभाव में पिडितों को मजबूरन इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, आदि स्थानों पर जाना पड़ रहा है। हमारे शहर में अभी भी ऑक्सीजन की कमी आ रही है। बड़े बीमा हॉस्पिटल का कई बार निरीक्षण किया गया बाकी वहां पर भी अभी सब सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। सिविल हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की कमी आ रही है  जिससे लोगों की रोज जान जा रही है जो भी लोग बड़े-बड़े दावे करते हैं हॉस्पिटल में जाकर 24 घंटे में कम से कम एक बार जो वहां भर्ती उनके परिवार से मिलकर उनकी समस्याएं सुने। सिर्फ निरीक्षण करने से या घोषणा करने से किसी की जान नहीं बचाई जा सकती। जो चीज की कमी आ रही है उसे पूरा करना पड़ेगा तब कहीं जाकर हम इस लड़ाई को जीत सकेंगे। जनप्रतिनिधि खुद जाकर वहां पर देखें मीडिया को भी अवगत कराएं कि हमने किस-किस मरीज की क्या-क्या मदद करी और आखिर में खासतौर से तारीख बता दें कि उसके बाद हम को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा सभी का इलाज नागदा में हो जाएगा। ऐसा आश्वासन नहीं विश्वास दिलाया जाऐ।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget