नागदा - सिविल के एक मात्र आईसीयू में संभव हो पाया कोरोना मरीजों का उपचार, सीएसआर फण्ड से बना है



Nagda(mpnews24)।  शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 17 दिसम्बर 2019 का दिन काफी मायने रखता है। इसी दिन क्षेत्र के विधायक एवं रोगी कल्याण समिति सिविल हाॅस्पिटल नागदा के अध्यक्ष दिलीपसिंह गुर्जर एवं लैंक्सेस इंडिया के कंट्री हेड निलांजन बैनर्जी के मध्य एक एमओयू साईन किया गया था जिसमें सिविल हाॅस्पिटल में 5 बेड का आईसीयू बनाऐ जाने हेतु 1 करोड रूपये से अधिक का प्रावधान कंपनी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत किया था। उस दिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि जनप्रतिनिधि एवं उद्योग ने जो एमओयू साईन किया है वह भविष्य में कई जिंदगियों को बचाने के लिए कारगर साबित होगा। हाॅस्पिटल में आईसीयू कक्ष का निर्माण होने तथा सभी उपकरणों को उद्योग ने उपलब्ध करवाया। कुछ समय तक प्रशिक्षित चिकित्सकों के अभाव में आईसीयू का संचालन नहंी हो सका, लेकिन कोरोना महामारी की दुसरी लहर में लगातार एक माह से यहाॅं मरीजों को भर्ती करने के साथ ही उनका उपचार किया जा रहा है। ऐसे में अस्पताल के इस आईसीयू की उपयोगिता साबित हुई है।

कोरोना मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक होता है आईसीयू
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की पहली लहर में शहर में संक्रमण दर काफी कम थी। ऐसे में ज्यादातर मरीजों का उपचार जिला मुख्यालय पर ही किया गया। दुसरी लहर में कोरोना अधिक फैला तथा जिला मुख्यालय पर ही बेड की संख्या कम पडने लगी तो प्रशासन ने अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दिया तथा अप्रैल माह के मध्य में 17 तारीख को सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू वार्ड में कोरोना मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार प्रारंभ किया गया। जहाॅं सेंट्रल लाईन से आॅक्सीजन भी उपलब्ध थी। आईसीयू संचालन के लिए चिकित्सकों एवं स्टाफ की विशेषरूप से ड्यूटी लगाई गई। सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू में अब तक 49 मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया गया जिसमंे से 25 लोग पूर्ण स्वस्थ्य होकर घर लौटे वहीं चार लोगों को अन्यंत्र स्थान पर रेफर किया गया तथा 11 लोगों को इस गंभीर बीमारी से अपनी जान गंवानी पडी। वर्तमान में भी निरंतर 7 मरीजों का उपचार आईसीयू में किया जा रहा है।

चिकित्सकों ने निभाया अपना कर्तव्य
कोरोना जैसी गंभीर संक्रमण वाली बीमारी का उपचार शहर में ही किए जाने के बडे फैसले को अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ ने भली-भांति निभाया। आईसीयू प्रभारी के रूप में हाॅस्पिटल के चिकित्सक डाॅ. संदीप डूंगरवाल के अलावा ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, शहर के जाने-माने चिकित्सक डाॅ. सुनील चैधरी एवं डाॅ. हरिशंकर कोष्टा ने भी सिविल हाॅस्पिटल में विजिटिंग डाॅक्टर्स के रूप में अपनी सेवाऐं दी। आईसीयू में कार्यरत अन्य स्टाफ भी अपनी महती भूमिका निभा रहा है तथा डाॅ. संजीव कुमरावत के अनुभवों का लाभ भी मिल रहा है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget