नागदा- अच्छी खबर ..... धीमी पडी संक्रमण की रफ्तार, अस्पताल के बेड भी हुए रिक्त




 Nagda(mpnews24)।  विगत दो माह से कोरोना महामारी की दुसरी लहर में कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया, जिसका दर्द बयां नहीं किया जा सकता। इस महामारी का इतना भय प्रत्येक जनमानस के दिलों में बैठ गया है कि हर कोई परिवार को बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। लगातार डर एवं दहशत के माहोल के बीच गुरूवार को अच्छी खबर आई है कि संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। बुधवार को जहाॅं शहर में 4 संक्रमित मरीज मिले। वहीं गुरूवार को जारी जानकारी में सिविल हाॅस्पिटल के आईसालेशन वार्ड एवं बीमा कोविड सेंटर पर मरीजों की संख्या कम हुई है। ऐसे में दोनों ही स्थानों पर आईसोलेशन वार्ड में बेड रिक्त है। लेकिन आईसीयू की हालत जस की तस बनी हुई है तथा यहाॅं अभी भी 6 मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहे है।

सिविल एवं बीमा में आज भी 21 मरीज भर्ती
गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सिविल हाॅस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में कुल 7 मरीज भर्ती है। वहीं 1 को डिस्चार्ज किया गया है तथा 1 को रेफर किया गया है। इसी प्रकार आईसीयू में 6 मरीज भर्ती होकर उपचार करवा रहे है एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। बीमा कोविड केयर सेंटर में कुल 8 मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहे है।

फ्लू ओपीडी में आऐ 121 मरीज
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को सिविल हाॅस्पिटल की फ्लू ओपीडी में 121 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसें से 109 का कोविड टेस्ट किया गया। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 282 मरीजों एवं 45 वर्ष से अधिक वाले 56 मरीजों सहित कुल 338 नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

बुधवार को मिले चार संक्रमित
बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में शहर में 4 संक्रमित मरीज पाऐ गए है। देर रात को प्रशासनिक अमले द्वारा उनके निवास पर कंटेनमेंट बनाया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget