स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि गुरूवार को ग्राम नवादा निवासी कोविड पाॅजिटिव मरीज जो कि 20 मई को को सांस फूलने की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे इनके लंग्स मे 45 प्रतिशत इंफेक्शन था। डाॅ. कुमरावत ने बताया कि वह पूर्ण स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। ग्रामीण ने बताया कि अस्पताल स्टाफ ने भाई और बहन की तरह देखरेख की।
बाॅक्स
उपचारार्थ 5 मरीज
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू में वर्तमान में 1 मरीज तथा बीमा अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में 4 मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहे है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 2 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए। इसी प्रकार विभिन्न सेंटरों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को 390 टीके लगाऐ गए वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को 90 टीके लगाऐ गए है। फ्लू ओपीडी में 77 व्यक्ति अपना उपचार करवाने के लिए आऐ थे जिनमें से 65 का कोविड टेस्ट किया गया है।
Post a Comment