मामले में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि नागदा मंडी थाना अंतर्गत राजस्व विभाग व पुलिस विभाग तथा नगरपालिका की टीम ने भ्रमण के दौरान मोटरसाइकिल से फालतू घूमने वालों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत अपराध कायम किए गए और 9 मोटरसाइकिल जप्त की गई।
जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें अब्दुल खान पिता गरीब खान पठान निवासी जबरन कॉलोनी, हेमंत पिता कमल प्रजापत निवासी किल्कीपुरा, सुनील पिता राजाराम मालवीयनिवासी बनबना, सुरेश पिता गोपाल जी राठौर निवासी पटेल गली, राहुल पिता सुखराम भील निवासी भीमा खेड़ी थाना जावरा, सुनील पिता नागौर लाल चैधरी निवासी ग्राम बनवाना, सरवण पिता बिशकिशोर गुप्ता निवासी महेतवास बिरलाग्राम, योगेश पिता रमेश जी गुर्जर निवासी पटेल गली तथा राकेश पिता बद्रीलाल बाढ़िया निवासी चंबल सागर कॉलोनी नागदा के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
Post a Comment