बाॅक्स
तंबाकु सेवन से मुक्ति पाऐं - डाॅ. कुमरावत
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने विश्व तंबाकु निशेध दिवस के अवसर पर क्षेत्र के रहवासियों से अपील की है कि वह तंबाकु सेवन का निशेद्य करें। डाॅ. कुमरावत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोविड-19 बिमारी को महामारी घोषित किया था, तब से ले कर आज तक इस बिमारी से विश्व मे लगभग 36 लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है पूरी दुनिया इस बिमारी से चिंतित है। उन्होंने कहा कि मै आपका ध्यान ऐसी बिमारी की और लाना चाहुंगा, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987-88 मे महामारी घोषित कर दिया था, यानि 33 साल पहले और इस बिमारी से पूरी दुनिया में हर साल 70 लाख लोगो की मृत्यु हो जाती है। यानि कोविड से दोगुनी मौत होती है। फिर भी हमको इस बिमारी की चिंता, डर, फिक्र नही है। उन्होंने कहा कि आप जानना चाहते है वो कौन सी बिमारी है.....??? वो बिमारी है तम्बाकू सेवन। डाॅ. कुमरावत ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर आप से करबद्ध निवेदन है कि तम्बाकू सेवन छोड़िये, विजेयता बनिए क्योकि छोड़ने वाला ही विजेयता है।
Post a Comment