नागदा - चार झोन में बांटा पुरे शहर को, झोनवाईज सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी सभी दुकानें, रविवार पूर्ण बंद मंगलवार से शहर होगा अनलाॅक, सभी दुकान के संचालक कर सकेंगे व्यापार



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के मामलों में आई कमी के बाद प्रदेश सरकार द्वारा जिन स्थानों पर संक्रमण की दर कम है उन्हें अनलाॅक करने का निर्णय लिया है। रविवार को क्राईसेस समिति की बैठक के बाद स्थानिव विश्राम गृह पर आहुत व्यापारी संगठनों के आगेवानों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिटिंग में मंगलवार से शहर को अनलाॅक करने की कार्य योजना बनाई गई है। अनलाॅक किए जाने हेतु शहर को चार झोन में बांट कर दो-दो झोन को एक दिन में अनलाॅक किया जाऐगा जिसमें सभी दुकानें चाहे वह किराना, जनरल स्टोर या कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान हो को व्यवसाय करने की अनुमती होगी। विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं स्थानिय अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी चर्चा की।

सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेंगे झोन एक एवं चार, मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को 2-3
अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुरे शहर को अनलाॅक करने से पूर्व चार झोन में बांट दिया गया है। जिससे की शहर में अत्यधिक भीड न हो तथा आवश्यकता का सामान भी सभी शहरवासियों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि झोन 1 एवं 4 सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेंगे, इसी प्रकार झोन 2 एवं 3 में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को व्यवसायिक गतिविधियाॅं चल सकेंगे। श्री गोस्वामी ने कहा कि झोन के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानें खुलेंगी जिसमें कपडा, किराना, जनरल स्टोर्स एवं अन्य दुकानें शामिल हैं। व्यवसायिक गतिविधियों का समय प्रातः 8 से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इस तरह बांटा गया है झोन में
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि झोन एक में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उसमें रेल्वे स्टेशन से लेकर जवाहर मार्ग सिविल हाॅस्पिटल चैराहे तक की दुकानें शामिल है। पुनः नरसिंह मेडिकल से से गुर्जर मोहल्ला चैराहा एवं गुर्जर मोहल्ला चैराहे से थाना चैराहे के अंतर्गत आने वाली दुकाने झोन एक में शामिल की गई है। नरसिंह मेडिकल से नाहरू पान तक जवाहर मार्ग दुकाने, दिनदयाल चैक से कपडा बाजार की दुकानें, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग की दुकानें, ओझा मार्ग की दुकानें, रामसहाय मार्ग, गुर्जर चैराहे से थाने चैराहे तक की दुकानें इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग की दुकानें झोन एक के अंतर्गत नहीं खुलेंगी।

टीआई श्री शर्मा ने बताया कि झोन क्र. 2 में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनमें कन्याशाला से थाना चैराहे के बीच की महात्मा गांधी मार्ग की समस्त दोनोें तरफ की दुकानें शामिल रहेंगी। इसी प्रकार थाना चैराहे से काल भैरव, चंबल मार्ग से खाचरोद नाका तक की दुकाने रहेंगी, आजाद चैक से मिर्ची बाजार, राजीव काॅलोनी, पुरानी नगर पालिका तक की दुकानें शमिल हैं। इसी प्रकार झोन क्र. तीन में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनमें पुराना बस स्टेण्ड से जवाहर मार्ग सिविल हाॅस्पिटल चैराहा तक पुराने बस स्टेण्ड से महिदपुर रोड राजस्थानी ढाबे तक की दुकानें, महिदपुर रोड नाके से इन्द्रा चैक, शीतलामाता मंदिर, पाडल्या रोड, भैरू चैक से नर्मदा कंगन की दुकान तक शामिल हैं। झोन क्रमांक चार में शेषशायी काॅलेज, एप्रोच रोड, कंचन गैस एजेंसी, कोटा फाटक इंगोरिया रोड आदि शामिल हैं।

यह थे उपस्थित
बैठक में एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्री शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्त जादौन, तहसीलदार आशीष खरे, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी, नपा अधिकारी गिरधारीलाल गुप्ता, निलेश रघुवंशी, पवन भाटी, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, दिलीप कांठेड, रमेश मोहता, जगदीश मेहता, मेडिकल व्यवसायी श्री बोहरा, श्री कांठेड आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget