नागदा - बुधवार से हर हाल में प्रारंभ किया जावेगा बीमा कोविड सेंटर - एसडीएम गोस्वामी



Nagda(mpnews24)।  सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन व नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा बीमा अस्पताल में बनाऐ जा रहे बीमा कोविड सेंटर की अंतिम दौर में पहुॅंच चुकी तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि गत दिनों जिला कलेक्टर आशीषसिंह ने नागदा आगमन पर 5 मई से बीमा कोविड सेंटर को प्रारंभ करने की घोषणा की थी। कलेक्टर ने इसे 50 बेड से प्रारंभ करने की बात कही थी। ऐसे में दो दिन बाद से ही यहाॅं 50 ए सिम्टोमेटिक मरीजों का उपचार आईसोलेशन वार्ड में किया जा सकेगा।


बुधवार से प्रारंभ होगा बीमा में कोविड सेंटर
कोविड सेंटर की अंतिम दौर में चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने यहाॅं पर कार्य कर रहे नगर पालिका एवं बीमा के अधिकारियों एवं ठेकेदार से भी चर्चा की। बताया जाता है कि वार्ड में आॅक्सीजन लाईन डाले जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा रंग-रोगन व अन्य आवश्यक सामग्री के पहुॅंचते ही बुधवार से बीमा कोविड सेंटर को प्रारंभ कर दिया जावेगा। इस अवसर पर सीओडब्ल्यूएस के एईई श्री गर्ग, नपा के अधिकारीगण, प्रकाश जैन आदि भी उपस्थित थे।

यह भी कर चुके हैं निरीक्षण
इससे पूर्व विगत 20 दिनों में क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री मोहन यादव, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, कलेक्टर आशीषसिंह, अपर कलेक्टर आशीष अस्थाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महावीर खण्डेलवाल सहित कई अधिकारी व नेतागण बीमा कोविड सेंटर का दौरा कर चुके है। बुधवार से सेंटर प्रारंभ होेने वाला है।

बाॅक्स
रांगोली कोविड सेंटर का भी किया दौरा

एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर, थाना प्रभारी श्री शर्मा व अन्य अधिकारियों ने सोमवार को ही रांगोली में बनाऐ जा रहे निजी कोविड सेंटर का भी दौरा किया। गौरतलब है कि रांगोली प्रबंधन को जिला कलेक्टर द्वारा कोविड सेंटर बनाने की अनुमती प्रदान की है। यहाॅं पर भी युद्धस्तर पर कोविड सेंटन बनाने का कार्य चल रहा है। आॅक्सीजन की लाईन बिछाने के साथ-साथ आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट भी स्थापित हो चुका है जिसका जायजा प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया। इस अवसर पर रांगोली होटल के संचालक मोतीसिंह शेखावत ने प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड सेंटर की तैयारियों का संपूर्ण ब्यौरा प्रदान किया तथा जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget