नागदा - शहर के सभी कोविड सेंटर फूल, प्रतिदिन आ रहे हैं नऐ मरीज



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के इस गंभीर समय में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है। एसिम्टोमेटिक मरीजों का जहाॅं होम आईसालेशन में उपचार किया जा रहा है वहीं गंभीर रूप से बिमार मरीजों का उपचार सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू, आईसोलेशन वार्ड में हो रहा है। वहीं दो दिन पूर्व प्रारंभ किए गए बीमा कोविड सेंटर पर भी 13 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। गुरूवार को बीमा के भी ज्यादातर बेड भर चुके थे। हालांकि यहाॅं पर 90 आॅक्सीजन लेवल वाले मरीजों का ही उपचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मिडिया प्रभारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि गुरूवार को बीमा कोविड सेंटर में 13 मरीजों को भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आईसालेशन में भर्ती मरीजों को आॅक्सीजन हेतु जल्द ही 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने वाले है। उन्होंने यह भी कहा कि आॅक्सीजन की व्यवस्था होते ही तथा अन्य संसाधनों को जुटाने के साथ ही बीमा अस्पताल में जल्द ही बिस्तरों की संख्या को बढा दिया जाऐगा।

डाॅ. कुमरावत ने बताया कि दानदाता श्री राहुल द्वारा 10 भाप ेने की मशीन स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में मिथलीन ब्लू से मरीजों को नेबुलाईजेश्ज्ञन किया जायेगा इससे शरीर में आॅक्सीजन बढती है तथा इन्दौर में भी इसी तकनिक का उपयोग कर मरीजों में आक्सीजन लेवल को बढाया जा रहा है।

सिविल हाॅस्पिटल में प्रारंभ होगी फ्लू ओपीडी
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि सिविल हाॅस्पिटल में जल्द ही पृथक से फ्लु ओपीडी को प्रारंभ किया जा रहा है। यही से तय किया जायेगा कि मरीज को कहाॅं भेजा जाऐ बीमा अस्पताल या आईसीयू सिविल हाॅस्पिटल नागदा या उज्जैन। उन्होंने बताया कि बीमा अस्पताल को जनरेटर पर ले लिया गया है।

थोडे भी लक्षण होने पर फ्लू ओपीडी में दिखाऐ ं
डाॅ. कुमरावत ने शहरी एवं ग्रामीण सभी जगह के नागरिकों से अनुरेाध किया है कि बिमारी से संबंधी किसी भी प्रकार के लक्षण जिसमें सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, दस्त, सीरदर्द, घबराहट या अन्य कोई लक्षण होने पर तत्काल फ्लू ओपीडी में चिकित्सकों को अवश्य दिखाऐ। आपकी एक लापरवाही संक्रमण को बढा सकती है ऐसे में देरी या लापरवाही बिलकुल भी न करें।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget