नागदा- विधायक निधि से बनने वाले 10 बेडेड आईसीयू व पीआईसीयू वार्ड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए - विधायक गुर्जर



 Nagda(mpnews24)।  कोरोना की तीसरी लहर से नागरिकों की सुरक्षा करने हेतू 40 लाख की विधायक निधि से 10 बेडेड वेन्टीलेटर आईसीयू वार्ड, डिजिटल एक्स-रे अन्य कार्य की प्रगति हेतू विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बीमा हाॅस्पीटल कोविड सेन्टर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

100 बेड आईसोलेशन अस्पताल होगा बीमा
इस अवसर पर श्री गुर्जर ने शीघ्र ही 10 बेडेड आईसीयू व बच्चों के लिए पीआईसीयू वार्ड प्रारंभ करने हेतु डाॅक्टरों एवं उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पुरा करने की बात कहीं है तथा कहा कि बीमा अस्पताल को 100 आॅक्सीजन बेडेड कोविड सेन्टर बनाया जाएगा।


जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाऐं क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगी
इस अवसर पर श्री गुर्जर ने कहा कि बीमा अस्पताल को मध्यप्रदेश शासन को हस्तातंरित करने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने हेतू अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्रीजी को भी पत्र लिखा गया है। जुलाई माह में यह मामला विधानसभा में उठाकर शासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा तथा बीमा अस्पताल की रिक्त भूमि पर स्वीकृत सिविल अस्पताल के 7 करोड 50 लाख के नवीन भवन का निर्माण करने हेतू शासन से स्वीकृति प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे दोनो बिल्डिंगों में एक भव्य अस्पताल बनकर जिला स्तरीय सारी व्यवस्थाएं जुटाकर जिला स्तर के अस्पताल के समान सुविधा नागरिकों को प्राप्त हो सकेगी।

लिफ्ट एवं रेम्प भी बनेगा
श्री गुर्जर ने कहा कि बीमा अस्पताल में मरीजों को दुसरी मंजिल पर जाने हेतू एक लिट की आवश्यकता है लिट लगाने हेतू कार्यवाही की जा रही है तथा दुसरी मंजिल पर जाने हेतू एक रेम्प का निर्माण भी किया जाएगा वहीं विधायक निधि से 35 लाख की मल्टी स्ट्रैचर वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेंस भी जल्द ही अस्पताल को मिलने वाली है।

राजनीति से उपर उठकर करना होगी तिसरी लहर की तैयारी, चिकित्सकों ने किया सराहनिय कार्य
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री गुर्जर ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लडने की तैयारियां की जा रही है हम सब को कोरोना की तीसरी लहर का सामना राजनीति से उपर उठकर करना है कोरोना की दुसरी लहर में बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी, डाॅ. संजीव कुमरावत, डाॅ. राजेन्द्र माठे व अन्य स्टाॅफ द्वारा बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
श्री गुर्जर ने कहा कि राजनैतिक दृष्टिकोण से उपर उठकर हम सब लोग मिलजुल कर काम करेगें तो ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकेगें तथा क्षैत्र को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा पाएगें।  वहीं आई.सी.यू. वार्ड के लिए अनुभवी स्टाॅक की पदस्थापना के लिए भी शासन से मांग की गई है।

विभिन्न सामग्री अस्पताल को मिली
कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने कहा कि आईसीयू वार्ड के लिए विधायक निधि से 10 आई.सी.यू. बेड, अटेण्डेड कम बेड चेयर 10, मेटरेस फाॅर आईसीसीयू बेड 10, माॅनिटर स्टेण्ड 10, मल्टी पेरा माॅनिटर 10, बीपी इन्ट्रुमेन्ट 10, नेबुलाईजर 10, सक्शन मशीन 10, सीरिज पम्प 10, बेड साईड लाॅकर 10, एयर कंडिशनल 6, फुड ट्राॅली 4, इसीजी मशीन 4, इसीजी मशीन ट्राॅली 4, ग्लुकोमीटर 4,  क्रेश कार्ट एसएस 2, पीटी ट्रांसफर ट्राॅली 2, डीफ्रेबिलेटर 2, एक्स-रे मशीन टेबल, डिजिटल एक्स-रे सेटअप आॅर एक्स-रे मशीन, विभिन्न लाईन, फिक्चर व आईसीयू के लिए विभिन्न कार्य की सामग्री प्राप्त हो चुकी है जिसके संचालन हेतू शासन स्तर पर ट्रेन्ड स्टाॅफ की मांग का पत्र भी विधायक जी को दिया है।

इस अवसर पर ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, डाॅ. राजेन्द्र माठे उपस्थित थे।
नागदा-खाचरौद के लिए प्रदान की 1 करोड 50 लाख की निधि

प्रेस क्लब संरक्षक सलीम खान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए बीमा हाॅस्पीटल कोविड सेन्टर में की जा रही तैयारियों का जायजा विधायक श्री गुर्जर ने लिया है। विधायकजी द्वारा बीमा हाॅस्पीटल में 10 बेड आईसीयू वार्ड के लिए विधायक निधि से राशि दी गई है लगभग 1 करोड 50 लाख रूपये की राशि माननीय विधायकजी द्वारा नागदा-खाचरौद हाॅस्पीटल में दी जा चुकी है तथा और जिस चीज की आवश्यकता बीमा हाॅस्पीटल में है उसके बारे में भी विधायकजी को अवगत कराया गया है।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर डाॅ. मुकेश राठौड, नपा कर्मचारी ललित दास पंथी, स्वास्थ्यकर्मी नितेश उपाध्याय, अनोखीलाल, मण्डलम् अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, स्वदेश कुमार क्षत्रिय एवं बीमा का स्टाफ आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget