नागदा - नागरिक अधिकार मंच जनसहयोग से कोरोना मेडिसिन एवं पाठ्य पुस्तक बैंक बनायेगा



Nagda(mpnews24)।  जनसहयोग से रचनात्मक काम कर समाज परिवर्तन की दिशा में नागरिक अधिकार मंच द्वारा पुस्तक बैंक और करोना मेडिसीन बैंक बनाने की घोषणा की है।

उक्त जानकारी देते हुए मीडया प्रभारी राहुल वाडिया ने बताया कि पिछले दिनों करोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों के पास कोरोना से ठीक होने के बाद दवाईया बच गई है। भविष्य मे तीसरी लहर आने की सम्भावना को देखते हुए उपयोगहीन बची हुई दवाईयो का एक करोना मेडीसीन बैंक बनाने का निर्णय नागरिक अधिकार मंच द्वारा बैठक कर लिया है। मंच द्वारा दवाईयो का संग्रह करने के बाद वितरण का काम किया जायगा। इस काम मे सहयोग देने वाले सेवाभावी कार्यकर्ताओ से इस अभियान में जुड़ने का भी आव्हान किया है।
वाडिया ने यह भी बताया कि मंच द्वारा पुरानी पाठ्यपुस्तको को जरूरतमन्द विद्यार्थीयो के पुनः उपयोग के लिये पुरानी पुस्तको को एकत्रित कर पुस्तक बैंक बनाकर जरूरतमन्द छात्रों को वितरित की जायगी। इस कार्य के प्रभारी राजेन्द्र कोठारी और राकेश शर्मा रहेंगे। इस कार्य मे अभय चोपड़ा, शैलेन्द्र चोहान एडन्होकेट, पवन रमजानी, जगतसिंह तिरवार एडव्होकेट, इन्द्रजीत चोहान एडव्होकेट, नीलेश रघुवंशी, पप्पी शर्मा, हेमलता जैन, विशाल पांचाल, प्रीतेश गुर्जर, सहित सेवा भावी नागरिको का सहयोग प्राप्त होगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget