नागदा - शासन द्वारा 101 पीएसए प्लांट निर्माण किए जाने की योजना में नागदा-खाचरौद को सम्मिलित करने की मांग: विधायक गुर्जर नागदा जं.। शासन द्वारा प्रदेश में 101 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लगाने की कार्य योजना में नागदा-खाचरौद को सम्मिलित कर आॅक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से की है। श्री गुर्जर ने बताया कि महत्वपूर्ण व संवदेनशील स्थान के रूप में नागदा-खाचरौद क्षैत्र है जहां आॅक्सीजन प्लांट नहीं है जिले का दुसरा 1.50 लाख की आबादी का बडा नगर है जिले का सबसे बडा विकासखण्ड खाचरौद है जहां कोई आॅक्सीजन प्लांट नहीं है। श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी की दुसरी लहर में नागदा-खाचरौद क्षैत्र में सैकडों क्षैत्रवासी उक्त बीमारी से ग्रसित हुए थे जिनके परिवारजनों को तथा मित्रों को आॅक्सीजन की व्यवस्था करने हेतू कडी मशक्कत का सामना करना पडा था नागदा में एकमात्र निजी आॅक्सीजन भरने की व्यवस्था होने के कारण कई बार पिडित परिवार के परिजनों को रात-रात भर लाईन में लगकर आॅक्सीजन भरवाना पडी थी जिसके कारण क्षैत्रवासियों को काफी समस्या का सामना करना पडा था। नागदा क्षैत्र में एक मात्र प्लांट होने से एवं उसकी क्षमता भी क्षैत्र की जनसंख्या अनुरूप नहीं होने से क्षैत्रवासियों को उस समय काफी समस्या हुई थी। श्री गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में 101 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लगाने की कार्ययोजना के तहत क्षैत्र में यदि आॅक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल जाती है तो नागदा, खाचरौद, उन्हेल, महिदपुर रोड, बडवदा, आलोट, ताल तथा इन सभी से लगने वाले लगभग 300 से अधिक गांवों के क्षैत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। श्री गुर्जर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत द्वारा उनके विभाग की कम्पनी के सीएसआर फण्ड से आॅक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की है जो कि नागदा-खाचरौद क्षैत्र की आवश्यकता की पूर्ति नहीं कर पाएगा इसलिए एक और बडे आॅक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है। श्री गुर्जर ने पत्र की प्रति माननीय केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रभारी मंत्री मोहन यादव व सांसद अनिल फिरोजिया को भेजकर नागदा-खाचरौद में पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लागने हेतू अपने प्रभाव का उपयोग कर स्वीकृति प्रदान करने में सहयोग की अपील करते हुए स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।



Nagda(mpnews24)।  शासन द्वारा प्रदेश में 101 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लगाने की कार्य योजना में नागदा-खाचरौद को सम्मिलित कर आॅक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से की है।
श्री गुर्जर ने बताया कि महत्वपूर्ण व संवदेनशील स्थान के रूप में नागदा-खाचरौद क्षैत्र है जहां आॅक्सीजन प्लांट नहीं है जिले का दुसरा 1.50 लाख की आबादी का बडा नगर है जिले का सबसे बडा विकासखण्ड खाचरौद है जहां कोई आॅक्सीजन प्लांट नहीं है।
श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी की दुसरी लहर में नागदा-खाचरौद क्षैत्र में सैकडों क्षैत्रवासी उक्त बीमारी से ग्रसित हुए थे जिनके परिवारजनों को तथा मित्रों को आॅक्सीजन की व्यवस्था करने हेतू कडी मशक्कत का सामना करना पडा था नागदा में एकमात्र निजी आॅक्सीजन भरने की व्यवस्था होने के कारण कई बार पिडित परिवार के परिजनों को रात-रात भर लाईन में लगकर आॅक्सीजन भरवाना पडी थी जिसके कारण क्षैत्रवासियों को काफी समस्या का सामना करना पडा था। नागदा क्षैत्र में एक मात्र प्लांट होने से एवं उसकी क्षमता भी क्षैत्र की जनसंख्या अनुरूप नहीं होने से क्षैत्रवासियों को उस समय काफी समस्या हुई थी।
श्री गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में 101 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लगाने की कार्ययोजना के तहत क्षैत्र में यदि आॅक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल जाती है तो नागदा, खाचरौद, उन्हेल, महिदपुर रोड, बडवदा, आलोट, ताल तथा इन सभी से लगने वाले लगभग 300 से अधिक गांवों के क्षैत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत द्वारा उनके विभाग की कम्पनी के सीएसआर फण्ड से आॅक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की है जो कि नागदा-खाचरौद क्षैत्र की आवश्यकता की पूर्ति नहीं कर पाएगा इसलिए एक और बडे आॅक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है।
श्री गुर्जर ने पत्र की प्रति माननीय केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रभारी मंत्री मोहन यादव व सांसद अनिल फिरोजिया को भेजकर नागदा-खाचरौद में पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लागने हेतू अपने प्रभाव का उपयोग कर स्वीकृति प्रदान करने में सहयोग की अपील करते हुए स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget