नागदा - प्रशासन तीसरी लहर की कार्य योजना एवं दूसरी लहर कि समीक्षा के लिये शीघ्र बैठक बुलाये



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की आगामी तीसरी लहर की तैयारियों को लोकर नागरिक अधिकार मंच द्वारा प्रशासन से मांग की है कि दूसरी लहर की गलतियो को नही दोहराते हुए नगर की गैर राजनैतिक और सामाजिक संस्थाओ की मांगो पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर स्थानीय प्रशासन समुचित कार्यवाही करे।

नागरिक अधिकार मंच ने की मांग
नागरिक अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने मांग की है कि तीसरी लहर की तैयारियो की कार्ययोजना और दूसरी लहर की समीक्षा के लिये बिना समय गवाये बैठक आमंत्रित करे। तीसरी लहर की तैयारियो के लिये स्थानीय प्रशासन सिटी स्केन मशीन का प्रस्ताव पारित कर शासन को शीघ्र भेजे। वरिष्ठ चिकित्सको के मार्गदर्शन मे खाचरोद-नागदा मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सको का प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाये। बीमा कोविड शासकीय चिकित्सालय खाचरौद, नागदा, चापारवेड़ा, मड़ावदा मे आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति का प्रस्ताव मे आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव शासन को भेजे। जनसेवा चिकित्सालय को कोविड  सेन्टर  बनाने के साथ खाचरोद, चापाखेड़ा और घिनोंदा में मिनी आक्सीजन प्लान्ट लगाये। बीमा हास्पिटल में एक और आक्सीजन प्लान्ट और दो सौ बेड का विस्तार किया जाए। खाचरौद चिकित्सालय में 100 बेड का कोविड सेन्टर बनाया जाय। दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन कि काला बाजारी करने वाले नेताओ पर जनजीवन से खिलवाड़ करने का प्रकरण दर्ज करवाया जाय।

उद्योगों द्वारा नागदा को छोड उज्जैन में मदद करने पर पारित हो निन्दा प्रस्ताव
दूसरी लहर मे षड़यंत्रपूर्वक जनसेवा को कोविड बनाने से बचाने के लिये बीमा अस्पताल का प्रस्ताव लाकर जनजीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले नेताओ पर जाँच कर कार्यवाही की जाय। जनसेवा अस्पताल मे पृथक से रास्ता नही ह्रोने का षड़यंत्र कर कोविड सेन्टर नही बनाने के षड़यंत्र की जाँच की जाय और आगामी लहर की तैयारियो के लिये रास्ते कि व्यवस्था करवाकर लहर के समय जनसेवा को कोविड सेन्तर बनाया जाय। आपदा प्रबंध समिति और चिकित्सालर्यो को राजनैतिक हस्तक्षेप से दूर रखा जाये। नागदा के उद्योगो द्वारा आपदा के समय उज्जैन में मदद करना और उज्जैन मे कोविड सेन्टर खोलकर नागदा की उपेक्षा करने पर निन्दा प्रस्ताव पारित किया जाय। दवाईयो के लिये नागदा बड़ा केन्द्र है तो शासन से एक करोड़ रुपये की मांग का प्रस्ताव भेजा जाय। खाचरोद ओर मड़ावदा और चापारवेड़ा के लिये क्रमशः पच्चीस और दस दस लाख रुपये की मांग कि जाय।

इन्होंने की मांग
उपरोक्त मांग नागरिक अधिकार मंच की और से सर्वश्री अभय चैपडा, शैलेन्द्रसिंह चैहान एडवोकेट, दीपक शर्मा पप्पी, अभिभाषक इन्द्रजीत चैहान, जगतसिंह तिरवार, पत्रकार राजेश रघुवशी, निलेश रघुवशी, पवन रमजानी, राजेश कोठारी, राकेश शर्मा, प्रितेश गुर्जर शेरा, हेमलता जैन एडवोकेट, राहुल वाडिया, विशाल पांचाल आदि ने की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget