Nagda(mpnews24)। कोरोना महामारी से बचाव हेतु एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसी के चलते प्रशासन शहर के नागरिकों को लगातार टीकाकरण किए जाने हेतु प्रयास कर रहा है। अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी, नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों से गुरूवार को अनुभाग में सर्वाधिक टीकाकरण किया गया। किए गए टीकाकरण में 1250 लोगों को टीका लगाया गया।
आज इन स्थानों पर लगेंगे टीके
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को भी टीकाकरण किया जाऐगा। आज होने वाले टीकाकरण में खेल परिसर, राजपुत धर्मशाला एवं महाराष्ट्र मण्डल में टोकन प्रदान कर टीकाकरण होगा। वहीं श्रीराम काॅलोनी में स्थित डे केयर सेंटर पर सिर्फ फ्रंट लाईन को ही टीके लगाऐ जाऐंगे। यहाॅं टीका लगाने हेतु टोकन का वितरण नहीं किया जाऐगा।
Post a Comment