नागदा - वार्ड 24 की समस्याओं के निराकरण हेतु मुनपा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा



Nagda(mpnews24)।  विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता स्वदेश कुमार क्षत्रिय द्वारा वार्ड नं. 24 में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी नागदा को एक मांग पत्र सौपकर वार्ड की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।
क्षत्रिय ने बताया कि वार्ड 24 आजाद ढाबे के पीछे स्ट्रीट लाईट नही होने से रात्रि में अंधेरा पसरा रहता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना है। इसलिये वर्षा ऋतु के पूर्व (पोल) खंभे लगाए जाए तथा जल्द से जल्द लाइट की व्यवस्था की जाए। स्ट्रीट लाइट के क्लैंप लगा कर लाइट लगाई जाएं।
उक्त कॉलोनी में गरीब लोगं नारकीय जीवन जी रहे हैं क्योंकि बारीश होने के पश्चात् सड़को पर सब जगह कीचड हो जाता है । नगर पालिका प्रशासन द्वारा वहां पर आने जाने वाले रास्ते पर चूरी डलवाई जाए ताकि कीचड़ ना हो तथा लोगों को आने-जाने मैं परेशानी ना हो। साथ ही वार्ड 24 के मारुति नगर, अंजनी नगर, नर्मदा नगर में भीं जल्द से जल्द खंबे लगा कर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। क्योंकि वर्षा ऋतु में जहरीले जानवरों खतरा बना रहता है। जहाँ आवश्यकता हो वहां पूर्ण जगह पर चूरी डलवाई जाए। क्षत्रिय ने सीएमओ को पत्र लिखकर मांग की है कि वार्ड 24 में कोई जनहानि ना हो इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल्द से जल्द कार्य कर समस्या का निराकरण किया जाए।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget