किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र राठौड ने बताया कि किराना व्यापारी संघ के तत्वाधान में वैक्सीन कार्यक्रम शासकीय चिकित्सालय नागदा एवं रोगी कल्याण समिति के सहयोग से संघ के व्यापारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण निरंतर चल रहा है। राठौर ने कहा कि हम आभारी हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहानजी के साथ ही स्थानिय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी एवं संगठन को विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं नितेश उपाध्याय के जिनके मार्गदर्शन में हम यह कार्य कर रहे हैं।
संगठन अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से दिनांक 2 से 5 जून तक 110 व्यापारी बंधुओं को टीके लगा दिए गए थे। इसी प्रकार सोमवार को भी टीकाकरण किया गया है। उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओं से निवेदन किया है कि 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग वाले किसी भी व्यापारी बंधु अथवा दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को यदि टीके नहीं लगे है तो तत्काल हमें सूची बनाकर प्रेषित करें जिससे की सभी का टीकाकरण करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनके मोबाईल नम्बर 9826762250, आशीष जैन 9977189160, अतुल जैन 9827718658, किरण पोरवाल 9098393637, किशोर सेठिया 9826347008, मयूर राठौड 9827242793, सौरभ भण्डारी 9907638521, टीटी पोरवाल 8889488397, संजय सोनी 9926280278, राहुल छिपानी 9039870098, दिपेश सोलंकी 9713246954 पर सूची भेज सकते हैं। जिससे की केम्प लगाकर सभी का टीकाकरण करवाया जा सके।
Post a Comment